Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023: राज्य सरकार की और से प्रदेशभर में आयोजित राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 की तैयारियों को अंतमि रूप देने के लिए शनिवार को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शहर के तीनों यूसीओ दिनेश कुमार, सीमा कृपलानी तथा हनीफ मोहममद के साथ-साथ अन्य शिक्षकगणों ने शिरकत की.


राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक का आयोजन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में उपस्थित यूसीओ तथा शिक्षक गणों ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 आयोजन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए तय किए गए मोहममद अली स्कूल, छावनी गल्र्स, नून्द्री मेन्द्रातान, एसडी कालेज तथा सेंटपाल स्कूल के खेल मैदानों की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई.


सेंटपाल स्कूल के खेल मैदानों की साफ-सफाई 


बैठक में उपस्थित नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि सभी खेल मैदानों की साफ-सफाई और प्रतियोगिता आयोजन संबंधी तैयारियां की जा चुकी है. यूसीओ दिनेश कुमार ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए ब्यावर शहर के सभी 60 वार्डो को 3 कलस्टरों में बांटा गया है. जिसमें प्रत्येक कलस्टर में 20-20 वार्डो को शामिल किया गया है. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन 10 जुलाई को सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन पर किया जाएगा.


पुरूष तथा महिला वर्ग में 3 टीमों का पंजीयन 


यूसीओ दिनेश कुमार ने बताया कि शहर में ख्रेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तीनो कलेस्टरों में कब्बड्डी में पुरूष वर्ग में 44 तथा महिला वर्ग में 18, टेबल टेनिस में पुरूष में 60 व महिला वर्ग में मात्र 1 टीम बनी है. इसी प्रकार वालीबाल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 18 व महिला वर्ग में 5, फुटबाल में पुरूष में 8 तथा महिला वर्ग में 2 टीमें गठित हुई है. बास्केटबाल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 3 तथा महिला वर्ग में 3 टीमों का पंजीयन हुआ है.


ये भी पढ़ें- नसवारी में बारिश में ढ़हा मकान, एक की गई जान दूसरी घायल, मौत को नजदीक से देख बोली- अल्लाह रहम से बच गई


इसी प्रकार एक सौ मीटर दौड़ में पुरूष वर्ग में 301 व महिला वर्ग में 253 ने, 2 सौ मीटर दौड में पुरूष वर्ग में 330 व महिला वर्ग में 115 ने तथा 4 सौ मीटर दौड में पुरूष वर्ग में 126 तथा महिला वर्ग में 39 ने अपना पंजीयन करवाया है. इसी प्रकार खो-खो में महिला वर्ग में 29 टीमें पंजीकृत हुई है. बैठक में नगर परिषद से मोहिन्द्र फुलवारी, अंजूमन अली अंसारी, रतनसिंह पंवार, शिक्षा विभाग से महेश कुमार, सुमनबाला सैनी, गुरुशरण गोयल, राजेन्द्र प्रजापति तथा जिला खेल प्रतिनिधि नरेश कुमार आदि उपस्थित थे.