Beawar: अजमेर के ब्यावर में अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा से पूर्व नगर परिषद के निकट अग्रसेन भवन में अध्यक्ष नितेश गोयल के सानिध्य में समाजबंधुओं तथा पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन महाराज का माल्यार्पण व ध्वजारोहण किया गया. शोभायात्रा अग्रसेन भवन से शुरू हो कर डिग्गी स्कूल मार्ग से पुरानी सब्जी गली, पाली बाजार, लोहारान चौपड़, सनातन धर्म स्कूल मार्ग, पिपलिया बाजार, भैरुजी का खेजड़ा, भारत माता सर्कल होते हुए बंशी भवन पर संपन्न हुई. इस दौरान शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी. शोभा यात्रा में अग्रसेन महाराज के रथ की विभिन्न प्रकार की झांकियां सब का मन मोह रही थी. कलश शोभा यात्रा के दौरान वेदांगी ग्रुप की बालिकाओं ने शारीरिक कसरत तथा कौशल का प्रदर्शन किया. शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Idana Mata Temple: खुले चौक में देवी करती है अग्नि स्नान, देखने वालों की होती है मनोकामना पूरी, आखिर क्या है चमत्कार


शोभायात्रा के बाद बंशी भवन में रथ सारथी परिवार द्वारा हवन पूजा की गई. इसके बाद फतेहपुरिया बगीची में अग्रसेन महाराज का महाप्रसाद समाज बंधुओं ने ग्रहण किया. शाम को अग्रवाल फतेहपुरिया बगीची में गरबा डांडिया रास का आयोजन हुआ, जिसमें समाज की युवक व युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.शोभायात्रा के दौरान बालकिशन डाणी, अभिषेक सटाक, नरेश मित्तल, मनीष जिंदल, नवल मुरारका, अजय गोयल, ओमप्रकाश सर्राफ, नरेश गुप्ता, सुश्री संतोष अग्रवाल, पूर्वा डाणी, मिथलेश बंसल, नमिता जालान, अमिता गुप्ता, शांति हंसल, समता गोयल, स्नेहलता मंगल, नीलम बंसल, सीए रमेश बंल, आरसी गोयल, निर्मल बंसल, अनिल सर्राफ, राधेश्याम डाणी, श्रवण बंसल, शैलेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र गर्ग, रोशन बादशाह, जयंती सयोजक आलोक गुप्ता, भरत मंगल, नवीन गर्ग, ललित अग्रवाल सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहें.


Reporter - Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट


CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक


क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर


राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'


Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात