चरम पर पुष्कर फेस्ट, लंगड़ी टांग में विदेशी ने तो सितोलिया में देसी खिलाड़ियों ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस बार पशुओं की आवक पर पाबंदी के बाद मेले के कुछ रंग फीके नजर आ रहे थे. इन रंगों की भरपाई अब पुष्कर मेले में विभिन्न प्रतियोगिता के जरिए होती नजर आ रही है.
Ajmer: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस बार पशुओं की आवक पर पाबंदी के बाद मेले के कुछ रंग फीके नजर आ रहे थे. इन रंगों की भरपाई अब पुष्कर मेले में विभिन्न प्रतियोगिता के जरिए होती नजर आ रही है. मेला प्रबंधन समिति और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताएं मेला मैदान में आयोजित की जा रही है. जिनमें स्थानीय सहित देश-विदेश के पर्यटक बड़ी गर्मजोशी के साथ भाग ले रहे हैं. बुधवार को देसी और विदेशियों के बीच चक दे इंडिया फुटबॉल मैच, सतोलिया मैच, लंगड़ी टांग और मांडना प्रतियोगिता आयोजित की गई.
फुटबॉल में विदेशी पड़े भारी
आज से पुष्कर के मेला स्टेडियम में पर्यटन विभाग की और से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताये शुरू हुई. विदेशी सैलानियों और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच खेले गए मैच में विदेशी भारी पड़े और रोमांचक मैच में स्थानीय खिलाड़ियों को4-3 से पराजित किया. मेला मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल ने मैच का शुभारंभ किया. पहला गोल स्थानीय खिलाड़ियों ने किया लेकिन इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. स्थानीय टीम के कप्तान ने कहा कि बहुत अच्छा मैच हुआ. विदेशी टीम के कप्तान ओरिजिनल ने जीत पर खुशी जाहिए करते हुए टीम को बधाई दी. विदेशी टीम में स्पेन,फ्रांस, इंग्लैंड,सहित दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खाश बात यह थी कि विदेशी टीम में महिला खिलाड़ी भी शामिल थी. पर्यटन विभाग की और से विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिये गए. मैच में विक्रम पाराशर ने शानदार रेफरी की भूमिका निभाई.
लंगड़ी टांग में लंदन की फैमिलीव अव्व्लव
मेला मैदान में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की और से आयोजित लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में लंदन की फैमिली अव्वल रही. स्पष्ट और पुष्कर की मधु सेकंड नंबर पर थर्ड पर रूस की नताशा रही. प्रतियोगिता में 4 विदेशी सहित कुल 15 महिला प्रतियोगीयों ने भाग लिया. जीत के बाद विदेशी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नही था. उन्होंने आयोजन के लिए पर्यटन विभाग का आभार जताया. विजेताओं को पर्यटन विभाग की और से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए.
सतोलिया मैच में भारतीयों का दबदबा
पुष्कर के मेला मैदान में खेली गई सतोलिया प्रतियोगिता में देशी महिलाओं ने विदेशी खिलाड़ियों को 1-0 से पराजित किया. दोनों टीमो में 10-10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. विदेशी खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल का पर्दशन किया. विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए.
मांडना प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
पुष्कर मेले में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और राजस्थान के लोक कला संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेला मैदान में मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान जिलेभर से आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने अलग-अलग समूह में प्रतियोगिता में भाग लिया. जिनके कलाकृति के आधार पर चयनित आंगनवाड़ी समूह को पुरस्कृत किया गया.
पुष्कर मेले के दौरान कल से यह कार्यक्रम होंगे
गुरुवार 3 नवम्बर को सुबह 8 बजे से वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट, सुबह 10 बजे मेला ग्राउण्ड पर कबड्डी मैच लोकल और विदेशी खिलाड़ियों में, सुबह 11 बजे मेला ग्राउण्ड पर पतंग प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला ग्राण्ड पर इन्टर पंचायत समिति ग्रामीण खेल रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं कबड्डी और सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नोर्थ जोन द्वारा होगा.
• शुक्रवार 4 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट, सुबह 8.30 बजे गुरुद्वारा से मेला ग्राउण्ड तक स्प्रिचुअल वॉक, दोपहर एक बजे मेला ग्राउण्ड पर इन्टर पंचायत समिति ग्रामीण खेल, सायं 4 बजे शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार का शुभारंभ, सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती, सायं 6 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर लोकल आर्टिस्ट द्वारा वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल और सायं 7 बजे जयपुर घाट पर भजन संध्या, पुष्कर सरोवर पर दीपदान और महा आरती, मेला ग्राउण्ड स्टेज पर कबीर यात्रा और कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट होगा.
• शनिवार 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउण्ड पर लगान स्टाइल क्रिकेट मैच, सुबह 11 से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैंडीक्राप्ट बाजार, सुबह 11 बजे मेला ग्राउण्ड पर मूंछ प्रतियोगिता, सुबह 11.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर पगड़ी और तिलक प्रतियोगिता विदेशी पर्यटकों द्वारा, दोपहर एक बजे मेला ग्राउण्ड इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल प्रतियोगिता फाइनल, सायं 6 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट द्वारा एवं पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती और सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड पर कल्चरल परफॉर्मेंस गुलाबों सपेरा ग्रुप द्वारा होगा.
प्रशासन की ओर से कार्यक्रमों का बोर्ड मेला मैदान के बाहर लगाया गया है.
• रविवार 6 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, सुबह 10.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर मटका रेस महिलाओं द्वारा, सुबह 11 बजे से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार, सुबह 11.30 बजे से मेला ग्राउण्ड पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता महिलाओं द्वारा, सायं 4 से 7 बजे वाटर वर्क पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट प्रतियोगिता, सायं 6 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट द्वारा एवं पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती और सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर बेस्ट ऑफ राजस्थान के तहत विविध राजस्थानी नृत्यों व कलाओं के आयोजन होंगे.
सोमवार 7 नवम्बर को सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, रात 10.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सुबह 11 से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार, सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती, सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड पर बॉलीवुड नाइट आयोजित होगी जिसमें बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगे साथ ही आतिशबाजी होगी.
मंगलवार 8 नवम्बर को सुबह 8 बजे वाटर वर्क पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउण्ड पर समापन समारोह के तहत मेगा कल्चरल इवेंट, पुरस्कार वितरण, ग्रुप डांस, कला जत्था, जेल और पुलिस बैण्ड, मटका रेस, बोरी रेस, स्पून रेस, टग ऑफ वार आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. सुबह 11 से 8 बजे तक शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार लगेगा एवं सायं 6 बजे पुष्कर घाट पर महा आरती होंगी.
ये भी पढ़ें..
मंत्रियों की नहीं सुन रहे अधिकारी, नकेल कसने के लिए परेशान मंत्रियों ने मांगे अधिकार
मोदी ने गहलोत के लिए पढ़े कसीदे तो पायलट ने जता दी ये आशंका, बागियों पर की कार्रवाई की मांग