Rajasthan Crime: पूरे देश में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें लोग अपने सालों की कमाए हुए रुपये मिनटों में गंवा देते हैं. बीते दिनों से राजस्थान में भी साइबर गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं. भरतपुर जिले का डीग शहर इस अपराध के लिए काफी मशहूर है लेकिन अब इसी कड़ी में ठग दूसरे जिलों में भी ठगी क जाल बिछा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ताजा मामला अजमेर जिले से हैं, जहां एक 11वीं के छात्र ने करीब 200 लोगों को साइबर ठगी की, जिसने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पीड़ित की शिकायत मिलने पर जिला साइबर पुलिस ने नसीराबाद से काशिफ मिर्जा (19) को गिरफ्तार कर लिया.



आरोपी सोशल मीडिया के जरिए ठगी करता था. वह लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये के मुनाफे का लालच देता था और निवेश योजनाओं के बारे में बताता था. 


वहीं, लोग उसके झांसे में आकर अपनी जमा-पूंजी गंवा देते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि  आरोपी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. वह काफी शातिर है, जो पल में लोगों को अपने जाल में फंसाता था.



वह लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निवेश योजनाओं के बारे में बताकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देता और उनकी मेहनत की कमाई को ठग लेता.



आरोपी काशिफ अब तक 200 लोगों से ऑनलाइन ठगी कर चुका है.  साइबर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया. जज ने उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 



जानकारी के अनुसार,  19 साल का 11वीं के छात्र काशिफ मिर्जा के पास एक लग्जरी कार, महंगे फोन और ब्रांडेड लैपटॉप बरमाद हुए हैं. इन चीजों का इस्तेमाल आरोपी ठगी के लिए करता था. इसके अलावा  वह लोगों को महज 45 दिन में रकम दोगुनी करने का लालच देकर जाल में फंसाता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.