देशभर के मुसलमानों को राजस्थान सरकार की सौगात, अजमेर उर्स में आने पर नहीं देना होगा ये चार्ज
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (Ajmer Sharif Urs ) के 811वां उर्स के चलते राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके चलते अन्या राज्यों से आने वाले लोगों को अजमेर (Ajmer News) पहुंचने में आसानी होगी.
Jaipur News: नया साल (New Year 2023) आते ही जनवरी के महीने में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811वां उर्स की शुरूआत होगी. इसके चलते देश के सभी राज्यों से लोग राजस्थान के अजमेर पहुंच दुआ करेंगे.
इसी के तहत अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर आने वाली बसों को गहलोत सरकार ने तोहफा दिया है, जिसमें उनको मोटर वाहन कर में स्पेशल छूट दी गई है. आने वाली जनवरी की 15 तारीख से लेकर 05 फरवरी 2023 तक ये छूट उपलब्ध रहेगी.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उर्स के चलते अन्य जगह से लोगों को लेकर आने वाली बसों की देय मोटर वाहन टैक्स और सरचार्ज में छूट देने के प्रस्ताव को पास कर दिया है.
इसके अनुसार, राजस्थान मोटरयान कराधान अधिनियम, 1951 की धारा 3 के अंतर्गत वाहनों पर देय कर में 7 हजार रुपये से ज्यादा के सभी करों पर छूट दी गई है. मोटर वाहन कर और सरचार्ज में ये छूट 22 दिन (15 जनवरी से 05 फरवरी, 2023) के लिए दी गई है.
बाकी राज्यों से उर्स में आने में आने वाले यात्रियों की बस पर 16 सौ रुपये हर रोज मोटर वाहन कर लगता है और ये कर न्यूनतम 5 दिन के लिए जमा कराना जरूरी होता है. वहीं, उर्स में आने वाली बसों का ठहराव न्यूनतम 7 दिन के लिए रहता है. इसके कारण प्रत्येक वाहन की देय कर 11200 रुपये और सरचार्ज 700 रुपये के साथ कुल 11900 रुपये होता है. वहीं, सीएम के इस फैसले के बाद अब यात्री बसों पर केवल 7 हजार रुपये कर ही देना होगा. बता दें कि इसमें हर एक बस को 4900 रुपये की छूट मिल जाएगी.
आपको बता दें कि अजमेर ख्यातनाम सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स का झंडा नएसाल 18 जनवरी 2023 को दरगाह शरीफ स्थित बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. झंडा चढ़ाने के बाद चांद दिखाई देने पर एक से छह रजब तक उर्स की रस्में शुरू हो जाएंगी. ये सभी रस्में 22 जनवरी से 01 फरवरी 2023 तक होंगी. इस शानदार कार्यक्रम में देश से लेकर दुनिया के लाखों आएंगे. उर्स का कार्यक्रम बड़े कुल के चलते नौ दिन तक होगा और हर बार की तरह उर्स पर जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा.