Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों की संख्या का संशोधित वर्गवार वर्गीकरण जारी किया गया है. अब आयोग द्वारा स्वायत्त शासन विभाग में कुल 145 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों के लिए भर्ती की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 27 पद बढ़ाए गए हैं. पूर्व के 63 पदों को मिलाकर अधिशाषी अधिकारी के कुल 90 पदों का संशोधित वर्गवार वर्गीकरण संबंधी शुद्धि-पत्र संख्या 07/2022-23 जारी किया गया है. इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं.


आपको बता दें कि अटल ने जानकारी दी कि पूर्व में 24 अगस्त 2022 को सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 14 पद और अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 कुल 118 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इसके लिए अभ्यर्थियों से 29 अगस्त से 27 सितंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.


Reporter: Ashok Bhati


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!