अजमेर: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक के बीच विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने सरकार से इस्तीफा देने की नौटंकी की है, उसी सरकार में मंत्री आज भी अपने कमरों में तबादला उद्योग चला रहे हैं, जबकि नैतिकता के आधार पर विधानसभा की गाइडलाइन के अनुसार उन्हें सभी सुविधाएं वापस कर देनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी वह इस जनता के पैसों का दुरुपयोग करते हुए तबादला उद्योग खोल कर बैठे हैं और जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 भाजपा के विधायक और विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एक दिवसीय दौरे पर अजमेर के लोहागल स्थित होटल में राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राहत की जानकारी देते हुए प्रदेश में किस तरह से अल्पसंख्यकों को जोड़ा जा सके इस पर चर्चा की.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: शांति धारीवाल के साथ-साथ इन नेताओं पर गिर सकती है गाज, अनुशासनहीनता का मामला


विधयकों ने जब इस्तीफा दे दिया तो सुविधाएं क्यों नहीं छोड़ रहे


इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कलह अब अन्धहीन हो गया है सरकार बनने के साथ ही कलह सामने आ गई थी और गतिरोध इतना अधिक हो गया कि अब सरकार दो भागों में बैठी नजर आ रही है. सत्ता बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नौटंकी कर रहे हैं और विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा गए, लेकिन कोई भी सुविधाएं बंद नहीं की गई. सभी सुविधाएं का उपयोग लिया जा रहा है और यह सभी सुविधाएं सभी मंत्रियों को छोड़ देनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री आलाकमान के लिए राजस्थान के गांधी हुआ करते थे आज वहीं उनके दिए गए आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी लगातार खत्म हो रही है राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई वार किए, लेकिन सचिन पायलट पर नरम नजर आए.


यह भी पढ़ें: धारीवाल का नया वीडियो: राजस्थान में पंजाब जैसी साजिश, गहलोत के इस्तीफे से हाथ से निकल जाएगी सत्ता


भाजपा घटनाक्रम पर बनाए हुए है नजर 


उन्होंने कहा कि सचिन पायलट युवाओं के नेता हैं. राजस्थान में कांग्रेस सचिन पायलट की वजह से ही मजबूत हुई थी, लेकिन पार्टी और आलाकमान की वजह से उनकी स्थिति लगातार खराब हो रही है. वहीं, उनका भविष्य तय कर सकती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कई नेता आए हैं और कई गए हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी हमेशा मजबूत रही है और वह अपने अगले टारगेट की ओर आगे बढ़ रही है. इस पूरे घटनाक्रम को बारीकी से नजर रखते हुए आगामी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर निर्भर है और उन्हीं को मजबूत करने में जुटी है.


Reporter- Ashok Bhati