Rajasthan sub inspector exam: भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा हुई शुरू
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद पात्र अभ्यर्थियों के अब फिजिकल एग्जाम शुरू हो गए हैं. रेंज स्तर पर होने वाली फिजिकल एग्जाम अजमेर की सीआरपीएफ जीसी वन में आयोजित कराए जा रहे हैं.
Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद पात्र अभ्यर्थियों के अब फिजिकल एग्जाम शुरू हो गए हैं. रेंज स्तर पर होने वाली फिजिकल एग्जाम अजमेर की सीआरपीएफ जीसी वन में आयोजित कराए जा रहे हैं. जहां 12 से 18 फरवरी तक यह फिजिकल परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें: Ajmer: 5 रुपए बोल कर लाखों रुपए उड़ा लिए, कूरियर कंपनी के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात
इस परीक्षा के लिए अजमेर रेंज में आईजी रूपेंद्र सिंह डीआईजी समीर सिंह और एसपी विकास शर्मा को बोर्ड में शामिल किया गया है. जिनकी देखरेख में यह परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर प्रतियोगी (एसआई) परीक्षा-2021 को लेकर अजमेर रेंज का फिजिकल टेस्ट सीआरपीएफ जीसी-1 में आयोजित किया जा रहा है.
ये टेस्ट शनिवार से शुरू हुआ और 18 फरवरी तक चलेगा. मुख्यालय स्तर से गठित बोर्ड में अजमेर रेंज से आईजी रूपेन्द्रसिंह, एसीबी के डीआईजी समीरकुमारसिंह व अजमेर एसपी विकास शर्मा को शामिल किया गया है. पहले दिन करीब 250 केंडीडेट को बुलाया गया और करीब 200 शामिल हुए. आईजी रूपेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से रोजाना केंडिडेट की सूचना मिलेगी. इसी के अनुसार टेस्ट होगा.
यह भी पढ़ें: 40 साल के टीचर को आधी उम्र की स्टूडेंट से हुआ प्यार, फिर उठाया ये कदम
पुलिस उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर पद के लिए आरपीएससी द्वारा 13 से 15 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 24 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 20359 कैंडिडेट का पुलिस मुख्यालय स्तर से गठित बोर्ड द्वारा फरवरी महीने में फिजिकल टेस्ट लिया जाना है.
कैंडिडेट अपनी SSO आईडी के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बोर्ड के समक्ष नीयत तिथि एवं समय पर अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो युक्त पहचान दस्तावेज सहित आए. सभी अभ्यर्थी इस संबंध में अधिक जानकारी पुलिस विभाग की वेबसाइट पर ले सकते हैं.
Reporter: Ashok Singh Bhati