40 साल के टीचर को आधी उम्र की स्टूडेंट से हुआ प्यार, फिर उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1094070

40 साल के टीचर को आधी उम्र की स्टूडेंट से हुआ प्यार, फिर उठाया ये कदम

यह मामला भरतपुर के जनूथर गांव का है. इस गांव के सरस्वती आईटीआई कॉलेज में एक 40 वर्ष का टीचर सतवीर युवती को इंग्लिश पढ़ाता था और सतवीर ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर जाता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: राजस्थान के अजमेर कोर्ट में एक 40 साल टीचर और 20 साल की स्टूडेंट ने घर से भागकर शादी कर ली. इस क्रम में परिजनों ने लापता होने का मामला दर्ज कराया तो दोनों गुरू और शिष्या एसडीएम के पेश हुए. इस पर युवती ने बताया कि मैनें अपनी मर्जी से शादी की है. 

जानकारी के अनुसार, यह मामला भरतपुर के जनूथर गांव का है. इस गांव के सरस्वती आईटीआई कॉलेज में एक 40 वर्ष का टीचर सतवीर युवती को इंग्लिश पढ़ाता था और सतवीर ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर जाता था. वहीं, 1 साल पहले टीचर सतवीर ने कॉलेज में पढ़ाना बंद कर दिया, लेकिन वह रोज छात्रा को उसके घर पढ़ाने जाता था. 

यह भी पढ़ेंः Barmer: ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

इसके चलते दोनों में अफेयर शुरू हो गया, लेकिन इस अफेयर घरवालों को नहीं पता चला. इस सभी के बीच जनवरी में युवती अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहने लग गई और यहां से दोनों ने भागने का फैसला लिया. 

वहीं, 21 जनवरी को टीचर सतवीर भरतपुर पहुंचा और वहां से भागकर दोनों अजमेर चले गए. यहां दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद युवती को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. इस पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. बता दें कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान सतवीर छात्रा के परिवार की मदद करता था और पैसे भी उधार दे चुका था.  

बुधवार को सतवीर और युवती भरतपुर के एसडीएम के सामने पेश हुए और पुलिस ने दोनों के बयान लिए. इस पर दोनों ने बताया कि हम अपनी मर्जी से भागे और शादी की थी. हम दोनों साथ रहना चहाते हैं. वहीं, परिजन भी SDM ऑफिस पहुंचे और उन्होंने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और सतवीर के साथ चली गई. 

 

 

Trending news