New Year 2023: कल से नए साल की शुरूआत हो रही है. नए साल पर कई लोग डिस्को नाइट जाएंगे. कई लोग अपने घर में पार्टी भी करेंगे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो सुबह-सुबह मंदिर जाकर पूजा पाठ करेंगे. अगर आपका भी नए साल में मंदिर जाने का प्लान हैं तो आपको राजस्थान के एक खास मंदिर में जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान का अजमेर जिला और यहां पर स्थित है पुष्कर. यूं तो पुष्कर में कई मंदिर हैं, लेकिन एक मंदिर पुष्कर में ऐसा भी है जहां जाने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. कई श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी मंदिर में जाने से बड़ी से बड़ी समस्यओं का भी निवारण हुआ है. पुष्कर का धार्मिक महत्व भी बहुत ही खास है.


ये मंदिर है नीलकंठ महादेव का. बताते हैं कि पांडवों ने अज्ञात काल के दौरान मंदिर की स्थापना की. साथ ही इस मंदिर में बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने भी तप किया है. धीरे-धीरे मंदिर का विकास किया गया.   इस मंदिर की एक खास बात ये है कि इस मंदिर में आपको प्रकृति के नजारे खास देखने को मिलेंगे. मंदिर जंगल में बसा हुआ है जहां पर बिजली की व्यवस्था भी नहीं है. मंदिर के अंदर ऐसा कुंड भी है जहां का पानी कभी भी खत्म नहीं होता है. इस मंदिर में पहाड़ों से आए हुए जल का निरंतर जल प्रवाह रहता है. 


हाल की दिनों में ये भी बताया गया कि यहां पर चीता भी आया. जिसके पैरों के निशान भी पाए गए. इस मंदिर में रहने वाले जो पूर्व पूजारी थे उनक कहना था कि यहां पर चीता आता है और कुंड से पानी पी कर लौट जाता है. मंदिर परिसर में ही भीमा माता का मंदिर और अन्नपूर्णा माता का मंदिर भी है. जिसकी भी मान्यता बहुत ज्यादा है. इस मंदिर में भक्त दाल-बाटी का प्रसाद बनाकर भगवान महादेव के प्रसाद चढ़ाते हैं.