Rajasthan Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद तपती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, जानें किस दिन से चढ़ेगा पारा
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद तपती गर्मी पड़ने वाली है. जानिए राजस्थान वेदर अपडेट.
Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में रविवार को बदलाव देखने को मिला जिसका असर सोमवार की सुबह भी रहा. रात को तापमान में नमी बनी रही, जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री से बढ़कर 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बारां व बूंदी में मौसम शुष्क रहा. उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसका असर राजस्थान में नहीं पड़ने की संभावना जताई गई है..वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई. जिससे मौसम में गर्मी का अहसास कम हुआ है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. 7 से 9 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रेल को पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिसके असर से दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। 10 अप्रेल को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने के आसार है.