RAS Result 2018: Tonk के दो होनहारों Manmohan Sharma और Vikas ने बनाई Top-10 में जगह
टोंक जिले के मूलत किरावल के रहने वाले मनमोहन शर्मा (Manmohan Sharma) ने स्टेट में दूसरी रैंक हासिल की है.
Tonk: आरपीएससी (RPSC) की ओर से जारी 2018 के आरएएस फाइनल रिजल्ट (RAS Final Result) में टॉप 10 में टोंक जिले के दो होनहार युवकों ने भी जगह बनाई है. इनमें टोंक जिले के मूलत किरावल के रहने वाले मनमोहन शर्मा (Manmohan Sharma) ने स्टेट में दूसरी रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu की बेटी मुक्ता राव ने रचा इतिहास, RAS-2018 परीक्षा परिणाम में बनी Topper
वहीं, पीपलू तहसील सिसोला हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विकास प्रजापत (Vikas Prajapat), पुत्र किशन लाल कुम्हार (Kishan lal Kumhar) ने नौवीं रैंक लाकर घर, परिवार, समाज और जिले का गौरव बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें- RAS-2018 का परिणाम हुआ जारी, गुढ़ागौड़जी के Nikhil Poddar को मिली चौथी रैंक
आरएएस परीक्षा परिणाम में 9वीं रैंक हासिल करने वाले विकास प्रजापत अभी उद्योग विभाग जयपुर में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वे तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. दो बहनों में से एक बहन टीचर हैं तो छोटी बहन कॉलेज में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है. 26 वर्षीय विकास को आरएएस बनने की प्रेरणा उनके बड़े पापा दूनी स्कूल के प्रिंसिपल भंवर लाल से मिली थी. विकास का इस सेवा में रहकर निष्पक्ष रुप से लोगों की सेवा करना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है.
विकास प्रजापत जयपुर से टोंक पहुंचे. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने आवास पर परिजनों ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाई. परिवार में खुशी का माहौल है.
Reporter- Purushottam Joshi