RBSE 12th Result 2022 : जारी हुआ RBSE 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे देखें
RBSE 12th Result 2022 : बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
RBSE 12th Result 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज अपना दूसरा परिणाम जारी किया. बोर्ड 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे जारी किए. इससे पहले एक जून को बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजा जारी किये थे. बोर्ड के प्रशासक एल .एन .मंत्री ने इस परीक्षा परिणाम को बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में घोषित किया. रिजल्ट दोपहर 12:15 बजे घोषित किया. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
इस तरह से चेक करें अपना रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें
वेबसाइट के होमपेज पर, छात्रों को 'कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम' लिंक पर क्लिक करना हैं
उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है
सबमिट पर क्लिक करें, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट संभालकर रखें
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
आरबीएसई 12वीं कला स्ट्रीम के लिए लगभग 6 लाख परीक्षार्थी से ज्यादा उपस्थित हुए थे. साइंस और कॉमर्स के परिणाम घोषित होने के बाद अब आर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षार्थी भी जल्द ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे. कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में छात्रों को 33 प्रतिशत अंक हासिल करने जरूरी है. ये थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आधारित होंगे.
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : सिंह और मिथुन राशि वालें आज लेनदेन में सतर्क रहें, वृश्चिक और धनु को मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें : अब शादी में कोई प्री वेडिंग शूट, डीजे और आतिशबाजी नहीं
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें