RBSE Rajasthan Board 10th Result out:राजस्थान माध्यमिक बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.बोर्ड ने 120वीं  रिजल्ट जारी किया है.छात्र अपने नतीजे जाने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान माध्यमिक बोर्ड ने 20 मई को 12वीं विज्ञान ,12वीं वाणिज्य, 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट 12.15 बजे जारी कर दिया था,जिसके बाद बोर्ड ने आज यानी 29 मई को शाम 5 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.


राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 2024 का दसवीं का कुल नतीजा  93.03  फीसदी रहा. बेटियों ने फिर मारी बाजी, बेटियो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46 बेटो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64 फीसदी प्रवेशिका का नतीजा भी जारी  हुआ 



कुल उत्तीर्ण प्रतिशत रहा 82.54 फीसदी बेटियो ने यहां भी बाजी मारी.बेटियो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84.48 बेटो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.27 फीसदी बोर्ड प्रशासक महेशचन्द शर्मा ने जारी किया नतीजा.



राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 10 वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे 10 लाख बच्चों का आज इंतजार खत्म हो गया.बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने प्रेस कॉप्रेस कर 10वीं के परिणाम घोषित किया है.



यह भी पढ़ें:RBSE 10th Board Result (OUT) 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें सबसे पहले चेक rajeduboard.rajasthan.gov.in