RPSC School Lecturer Exam Date 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 11 से 21 अक्टूबर के बीच लिया जाएगा. 6 हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा विषयवार 9 से 10.30 बजे, 9 से 12 बजे तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक कराई जाएगी. यह परीक्षा 9 जिला मुख्यालय पर विषय वार और दिनांक वार परीक्षा होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा
आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग 9 जिला मुख्यालयों पर करेगा. उन्होंने बताया कि अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर विषय वार और तिथि वार परीक्षा का आयोजन होगा. 11 से 21 अक्टूबर तक परीक्षाएं होंगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र यथा समय जारी किए जाएंगे.


परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार से होगा


  • 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर होगा.
     

  • 12 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक बॉयोलॉजी, म्यूजिक एवं 2 से 5 बजे तक कॉमर्स और फिजिक्स विषय के पेपर होंगे.
     

  • 14 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत और 2 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय का पेपर होगा.
     

  • 15 अक्टूबर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9 से 10:30 बजे और हिंदी विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
     

  • 16 अक्टूबर को भूगोल का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
     

  • 17 अक्टूबर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और पॉलिटिकल साइंस का 2 से 5 बजे तक पेपर होगा.
     

  • 18 अक्टूबर को इतिहास विषय का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक एवं केमिस्ट्री का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा.
     

  • 19 अक्टूबर को सोशियोलॉजी का पेपर 9 से 12 एवं ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय का पेपर 9 दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा.
     

  • 20 अक्टूबर को पेपर-1 ( जनरल स्टडीज- कोच ), पेपर-2 कोच - फुटबॉल, हॉकी, खो खो, रेसलिंग, जिमनास्टिक का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
     

  • 21 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर-1 जीके- फिजिकल एजुकेशन और 2 से 4 बजे तक पेपर-2 फिजिकल एजुकेशन का पेपर होगा.