Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में उपखंड क्षेत्र के कोठिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Government Higher Secondary School) में आज विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य और दक्ष प्रशिक्षक धारा सिंह मीणा (Dhara Singh Meena) के मुख्य आतिथ्य और कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यनारायण खाती (Satyanarayan Khati) की अध्यक्षता और राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला अध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत (District President Gopal Lal Kumawat) के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ किया गया. जिसमें कोठिया पंचायत क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के सदस्यों ने भाग लिए. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रबंध समिति की सक्रियता से ही विद्यालय का चहुमुखी विकास संभव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- कुरजां ने नमक झील में डाला पड़ाव, फ्लेमिंगो के आने का भी सिलसिला जारी


इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यनारायण खाती और प्रधानाध्यापक मदनलाल चोटिया ने विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका और कार्य दायित्व पर चर्चा की.  प्रबंध समिति सदस्य इदरीश मोहम्मद नीलगर द्वारा विद्यालय में पानी की टंकी भेंट की गई. प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली द्वारा स्वागत और आभार प्रकट किया गया. कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर वार्ड पंच पूसा राम चौधरी, राम प्रसाद जाट, उमा शर्मा, दुर्गा लाल रेगर, शरबत बानो, इदरीश मोहम्मद जारोली, जगदीश प्रसाद, कनक गुर्जर ,लाली देवी जाट, ममता चौधरी सहित सदस्यगण मौजूद थे.


Reporter : Dilshad