गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में बढ़ी सुरक्षा, बाहर से आने वाले वाहनों की पुलिस कर रही जांच
सिटी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजाराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एसपी विकास शर्मा के निर्देश और सीआई संजय शर्मा के निर्देशन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.
Beawar: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जिसको लेकर पुलिस ने शहर में संवेदनशील जगहों पर नजर बनाने के साथ-साथ शहर के सार्वजनिक स्थानों सहित मुख्य चौराहों पर भी पुलिस ने बाहर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - Beawar: चोरों ने की लाखों के माल पर हाथ साफ,मामला थाने में दर्ज
सिटी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजाराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एसपी विकास शर्मा के निर्देश और सीआई संजय शर्मा के निर्देशन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. राजाराम ने बताया कि सीआई संजय शर्मा के निर्देशन पर शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार सहित सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है. राजाराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मुख्य चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है साथ ही संदिग्ध होने पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
राजाराम ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को शहर के सिटी सिनेमा सर्किल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें कार के कांच पर लगी फिल्म सहित अन्य दस्तावेजों को चेक किया गया साथ ही बिना नंबर प्लेट लगे वाहन और बिना मास्क वाहन चलाने वाले लोगों के चालान काटे गए.
Reporter: Dilip Chouhan