Crime: बहला-फुसलाकर लड़की को भगाया, शादी के बाद किया रेप!
अजमेर के क्लॉक टावर थाने में एक विवाहिता ने अपने ही कथित पति पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
Ajmer Crime News: अजमेर के क्लॉक टावर थाने में एक विवाहिता ने अपने ही कथित पति पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाली एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की. उसके कथित पति द्वारा उसके साथ आर्य समाज में बहला फुसलाकर गलत दस्तावेज पेश करते हुए शादी करवाई गई और उसके साथ शोषण करते हुए बलात्कार का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार 2023 दिसंबर में यह शादी आर्य समाज में की गई थी. इस दौरान भी गुमशुदगी दर्ज की गई थी. मिसिंग के दौरान पीड़िता द्वारा अपने पति के साथ जाने की बात कह कर अपने परिवार से अलग हो गई थी और अब पति का ससुराल पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में बलात्कार के साथ ही अलग-अलग धारों में मुकदमा दर्ज करते हुए अजमेर दक्षिण पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी द्वारा जांच की जा रही है.
अजमेर में लगी भीषण आग
अजमेर के पंचशील इलाके में एक दो मंजिला इमारत में अचानक से भीषण आग लग गई. अचानक लगी आग से बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया एकाएक आज ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारी फस गए. आज की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित आल्हा अधिकारी और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस और अग्निशमन की टीम ने बिल्डिंग में फंसे करीब दो दर्जन कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला. इसके बाद राहत की सांस ली गई. फिलहाल आग लगने के कर्म का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक से आग लगी और एक ही देखते उसने बड़ा रूप धारण कर लिया.