गर्भवती महिला के साथ रूह को कंपा देने वाली घटना, कार में तीन लोगों ने की दरिंदगी की सारी हदें पार
अजमेर के पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा की होटल से कार में सवारी के रूप में बैठाकर ले जाई जा रही विवाहिता से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
Pushkar: अजमेर के पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा की होटल से कार में सवारी के रूप में बैठाकर ले जाई जा रही विवाहिता से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता पूर्व से ही गर्भवती बताई जा रही है. सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में तिलोरा गांव के तीन लोगों के खिलाफ पुष्कर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार नागौर जिले के एक शहर की विवाहिता के भाई ने पुष्कर थाने में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि तीन मई की रात तिलोरा गांव के हरि सिंह ने गांव के पास की होटल में खाना खाने के बाद उसकी बहन को 500 रुपये में कार से नागौर जिले के एक शहर में छोड़ना तय किया था. कार में रवाना होते समय तिलोरा गांव के हरिसिंह ने पीड़िता के साथ तिलोरा के दो अन्य लोगों को भी कार में बैठा लिया.
यह भी पढ़ें: Horoscope Today: मिथुन, कन्या और इन राशि वालों का रहेगा अच्छा दिन, जानिए अपना राशिफल
आरोप है कि थांवला से पहले टोल टैक्स और बालाजी मंदिर के बीच रास्ते में हरिसिंह और कार में सवार दो अन्य लोगों ने उसकी बहन के साथ गैंग रेप किया. यह जानकारी दूसरे दिन पीड़िता ने परिवार जन को बताई. जिसका इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना को लेकर पीड़िता के भाई की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता गर्भवती भी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच के क्रम में पीड़ित महिला का मेडिकल भी करवाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मामले की जांच वृताधिकारी ग्रामीण शमशेर खा कर रहे हैं.
Report: Manveer Singh