13 नवबंर से होगी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण, साध्वी कमलेश सरस्वती होंगी कथा व्यास
Beawar News: नारी जन जाग्रति संस्थान की और से 13 नवबंर से नौ दिवसीय श्रीमद् देवा भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा में वृंदावन की साध्वी कमलेश सरस्वती मानस चकोरी श्रद्धालुओं को कथा रसपान करवाएंगी.
Beawar: नारी जन जाग्रति संस्थान की और से 13 नवबंर से नौ दिवसीय श्रीमद् देवा भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा के दौरान वृंदावन की साध्वी कमलेश सरस्वती मानस चकोरी श्रद्धालुओं को कथा रसपान करवाएंगी.
कथा की तैयारियों और व्यवस्था की जानकारी के लिए संस्थान की और से ब्रह्रमानंद धाम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान पदाधिकारियों ने कथा प्रवक्ता मानस चकोरीजी का माला पहनाकर स्वागत करते हुए आशिर्वाद लिया. इस दौरान संस्थान अध्यक्ष ममता गुप्ता ने बताया कि नो दिवसीय कथा का आयोजन ब्रह्मानंद धाम में किया जाएगा.
गुप्ता ने बताया कि कथा शुभारंभ के मौके पर सांखला कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. बैड बाजों की धन के साथ निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में महिला श्रद्धालु सिर पर मंगल कलश रखकर भाग लेंगी. शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.
शोभा यात्रा के कथा स्थल ब्रह्मानंद धाम पहुंचने के बाद दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली कथा के पहले दिन श्रीमद् देवी भागवत कथा महात्मय और शुकदेव जन्म का वृंतात सुनाया जाएगा. 14 नवंबर को देवी प्राकट्य और महिसासुर वध, 15 नवबंर को महाभारत कथा, कृष्ण जन्म, 16 नवबंर को नवदुर्गा कथा, 17 नवबंर को सती जन्म, पार्वती अवतार तथा शिव विवाह, 18 नवबंर को गणेश जन्म, कार्तिकेय जन्म और शुंभ-निशुंभ वध, 19 नवबंर को श्रीराम जन्म, सीता का काली रूप धारण, 20 नवबंर को शंख चूड वध, तुलसी विवाह तथा 21 नवबंर को हरिश्चंद्र कथा और तारामती कथा के वृंतात का रसपान करवाया जाएगा.
अध्यक्ष ममता गुप्ता ने बताया कि कथा आयोजन सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. कथा के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों की समितियों का गठन किया जाकर उन्हें जिममेदारियां सौंप दी गई है. प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष ममता गुप्ता, सावित्री देवडा, भावना पंवार, सीमा कुमावत, शशि शर्मा, ममता जालवाल, सुशीला कुमावत, इंदिरा सोनी, सुनीता चौपड़ा, ममता जैन, इशिका जैन, राजरानी गुप्ता, कुसुम कुमावत, प्रिया कुमावत, इंदु देवी नाथ तथा सरिता नाथ सहित अन्य पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के टोंक में फिर से हैवानियत, 22 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप
लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया