Ajmer: वन विभाग के कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, सरकार को दी चेतावनी
अजमेर में वन विभाग के कर्मचारियों ने जयपुर रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय पर आंदोलन की शुरुआत की. कर्मचारियों का कहना है कि वन विभाग के अलग-अलग संवर्ग को किसी भी तरह का लाभ नहीं दिया जा रहा.
Ajmer: अजमेर में संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग के बैनर तले कर्मचारियों के अलग-अलग वर्गों ने एक दिवसीय धरना देते हुए आंदोलन की शुरुआत की है. वन विभाग के कर्मचारियों ने जयपुर रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय पर आंदोलन की शुरुआत की. कर्मचारियों का कहना है कि वन विभाग के अलग-अलग संवर्ग को किसी भी तरह का लाभ नहीं दिया जा रहा, जिसके कारण कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है. इसी रोष को प्रकट करते हुए, पीले चावल देकर कर्मचारियों का आंदोलन के लिए आह्वान किया गया है.
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उनकी 15 सूत्रीय समस्त मांगों को लेकर जल्द निर्णय लेते हुए, कारवाई की जाए. इस एक दिवसीय धरने का समर्थन संयुक्त कर्मचारी महासंघ के साथ ही अलग-अलग कर्मचारी संगठनों ने किया है. एक दिवसीय धरना देकर सरकार को चेतावनी दी गई है की अगर उनके वेतन भत्ते पदोन्नति और अन्य मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया जाता है, तो फिर सरकार और प्रशासन से सीधा मुकाबला किया जाएगा. इसके लिए अगर कर्मचारियों को कुछ भी करना पड़े तो वह करने को तैयार हैं.
लंबे समय से वनस्पति व वनों की रक्षा करने के साथ ही जीव जंतुओं की रक्षा करने वाले वन विभाग के कर्मचारियों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा हैं, ऐसे में सभी ने आज आक्रोशित होकर अपने आंदोलन की शुरुआत धरना प्रदर्शन के माध्यम से की है और सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है.
Reporter - Ashok Bhati
Jaipur : जेकेके में 1 से 5 अक्टूबर तक रामलीला का लें मजा, दशहरे की तैयारी जारी
बिजली पर मंत्री भंवर सिंह भाटी का गोलमोल जवाब, नाराज बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट
'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान