Ajmer: अजमेर जेल के बंदियों ने प्रदर्शनी में दिखाया हुनर, कलेक्टर ने की तारीफ
अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बंदी उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन. महिला व पुरुष बंदियों की ओर से बनाई गई हस्त निर्मित सामग्री.अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट में लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला न्यायाधीश मदन लाल भाटी जिला कलेक्टर अंशदीप और एसपी चुनाराम ने किया.
Ajmer: अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बंदी उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में महिला व पुरुष बंदियों की ओर से हस्त निर्मित सामग्री कलेक्ट्री में प्रदर्शित की गई, जिससे कि दीपावली के अवसर पर सभी को इसकी जानकारी मिल सके और वह इन्हें खरीद कर अपने घर की शोभा बढ़ाने के साथ ही बंदियों को आगे बढ़ाने में भी मदद करें. जेल प्रशासन का मानना है कि बेरोजगारी में आर्थिक तंगी के कारण भी अपराध की ओर युवा वर्ग जाता है, ऐसे में इन सभी कैदियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए स्किल की जानकारी देने के साथ ही हुनरमंद बनाया जा रहा है, जिससे कि वह अपराध को छोड़कर अच्छे रास्ते पर अग्रसर हो सके.
अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट में लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला न्यायाधीश मदन लाल भाटी जिला कलेक्टर अंशदीप और एसपी चुनाराम ने किया. इस दौरान अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें, जिन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जेल प्रशासन की सराहना की और बताया कि बंदियों को अच्छे रास्ते पर लाने का यह महत्वपूर्ण कदम है. जेल विभाग की ओर से विभिन्न सुविधाएं जेल में ही उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे की बंदी अपने आप को आत्मनिर्भर बनते हुए अच्छे रास्ते पर चल सके.
इस दौरान अजमेर सेंट्रल जेल में महिला बंदियों द्वारा शानदार दीपक, पेंटिंग, रजाई और मसालों के साथ ही अन्य सामग्री तैयार की जा रही है. वहीं पुरुष बंदियों द्वारा कपड़े की दरिया, सूती कपड़े व फिनायल, मसाले साबुन तैयार के साथ ही अन्य समान भी तैयार किये जा रहें हैं, वहीं सेंट्रल जेल द्वारा बंदियों को बैंड वादन के लिए भी तैयार किया गया है. जिनका बैंड अजमेर के अलग-अलग स्थानों पर बुक भी किया जा रहा है. अजमेर सेंट्रल जेल के अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल में बंद कैदियों को स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी जा रही है, जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन कर बाहर निकले और अपराध की दुनिया को छोड़ अपना नया जीवन सही दिशा में आगे बढ़ाएं. वहीं सुमन मालीवाल ने दावा किया कि जेल में बनने वाले प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित और गुणवत्ता के साथ तैयार किए गए हैं, इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं है. ऐसे में आम जनता इनका उपयोग करके देखें, जिससे कि उन्हें इन प्रोडक्ट की जानकारी मिल सके.
Reporter - Ashok Bhati
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बेमौसम बारिश से फसल खराबे पर शुरू हुई सियासत, होने लगे नेताओं के दौरे