Ajmer: अजमेर के ब्यावर के कॉलेज रोड़ स्थित सांखला कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दिन दहाडे, एक शिक्षिका के घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.जानकारी के अनुसार सांखला कॉलोनी निवासी सुलक्ष्मी पुत्री सुंदरलाल तोषनीवाल अपने परिवारजनों के साथ शहर से बाहर गई हुई थी. इस दौरान अज्ञात चोरों ने दिन दहाडे घर की फाटक फांद कर भीतर घुसकर कमरों के ताले तोड़कर आलमारियों को खंगालते हुए, एक लाख रुपए की नकदी तथा पांच तोला वजनी सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम को घर लौटने पर चोरी की वारदात की उन्हें जानकारी मिली. पीडिता ने इस संबंध में सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी.शिकायत के बाद सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना कर अज्ञात चोरों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरी प्रकरण की जांच कर रही है.


Reporter- Dilip Chouhan


यह भी पढ़ें- मानसून आगमन बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट Weather Update Rain Alert Rajasthan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें