नई दिल्ली: Military Power: आजादी के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में दरार बनी हुई है. साल 1947 के बीद से अबतक इन दोनों देशों के बीच 4 युद्ध भी हो चुके हैं, हालांकि इन सभी में पकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं साल 1971 में भारत ने पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश नाम का राष्ट्र बनाया. शुरुआत में तो भारत-बांग्लादेश के रिश्ते अच्छे रहे, लेकिन बीते कुछ समय से इसमें भी तनाव बढ़ने लगे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किसकी सेना अधिक ताकतवार है और जंग की स्थिति में कौनसा देश दूसरे देश पर भारी पड़ सकता है.
वर्ल्ड रैंकिंग में कौन है आगे?
दुनियाभर के देशों की सैन्य क्षमता का आंकलन करने वाली 'ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स' (Global Fire Power Index) की साल 2024 की 'मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग' के मुताबिक भारत की सैन्य शक्ति दुनियाभर में चौथे नंबर पर है. वहीं 145 देशों की इस सूची में बांग्लादेशी सेना 37वें तो पााकिस्तानी सेना 9वें स्थान पर है.
भारत की मिलिट्री पावर
'मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग' के मुताबिक कुल 14,55,000 सक्रिय सैनिकों के साथ भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1023 है. इसके अलावा भारत के पास कई अर्धसैनिकों की भी व्यवस्था है. भारत का रक्षा बजट $76.6 बिलियन यानी लगभग 6.28 लाख करोड़ रुपये के बराबर है, जो दुनिया के टॉप रक्षा बजट वाले देशों में से एक है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए भारत लगाातार स्वदेशी हथियारों का विकास कर रहा है. इसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और तेजस जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं.
पाकिस्तान का मिलिट्री पावर
'मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग' के मुताबिक पाकिस्तान के पास कुल 6,54,000 एक्टिव सैनिक हैं. दुनियाभर में 9वीं रैंकिग के साथ पाकिस्तान का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1711 है. पाकिस्तान का रक्षा बजट कुल 6.3 बिलियन डॉलर है. यह भी सबसे अधिक रक्षा बजट वाले देशों में शामिल है. भारत के साथ ही पाकिस्तान भी रक्षा क्षेत्र अपनी आत्मनिर्भरता को बढ़ा रहा है. इसने अपने ही देश में बाबर क्रूज मिसाइल और JF-17 थंडर लड़ाकू विमान का निर्माण किया है.
बांग्लादेश का मिलिट्री पावर
अपने देश में तख्तापलट और हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर दुनियाभर से आलोचना सुन रहे बांग्लादेश के पास 2,04,000 सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. दुनियाभर में 37वीं रैंकिग के साथ बांग्लादेश का पावर इंडेक्स स्कोर 0. 5419 है. बांग्लादेश का साल 2024 में रक्षा बजट 3.6 बिलियन डॉलर रहा. यह साल 2023 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रहा. बांग्लादेश भी लगातार अपने रक्षा उद्योग को विकसित करने में लगा है, जिसमें कई नौसैनिक पोतों, छोटे हथियारों और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Longest Rivers of India: ये हैं भारत की 8 सबसे लंबी नदियां, जानें- कहां होंगे दर्शन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.