Beawar: शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरों द्वारा सूने मकानों के ताले तौड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सूचना पर पुलिस केवल मौका मुआयना कर कर्तव्य की इतिश्री कर रही है. आज तक पुलिस एक भी चोरी को खोलने में नाकाम रही है. जिससे आमजन में दहशत है और पुलिस की रात्रि गश्त और चौकसी पर सवालिया निशान लग रहे हैं. शनिवार को शहर के हाउसिंग बोर्ड के समीप सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : 13 मुमुक्षुओं की दीक्षा के बाद दीक्षार्थी भाई बहनों ने अपनाया वैराग्य, जयकारों से गूंज उठा पंडाल


जानकारी के अनुसार मधुकर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपक सिंह पुत्र किशनसिंह अपने परिवार सहित शादी समारोह में टॉडगढ़ गया हुआ था. तीन दिन से मकान सूना था. चोरों ने मौका देखकर सूने मकान के मुख्खय गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने वारदात के दौरान घर को खंगाल डाला. इस दौरान चोर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो तोला सोने के जेवर, 500 ग्राम चांदी के जेवर सहित 55 हजार की नगदी चुराकर ले गए. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह दीपक की पत्नी सपना घर पहुंची तब लगी. मकान के ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Dilip Chouhan