Nagaur: राजस्थान के नागौर (Nagaur News) जिले के शहीद स्मारक पर आज विजय दिवस (Vijay Diwas) की 50वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से शहीदों के परिजनों, वीरांगनाओं और भारत पाक युद्ध 1971 में युद्ध में अपनी भूमिका निभाने वाले वीर जवानों का सम्मान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज नागौर जिले के मूंडवा चौराहा के शहीद स्मारक पर भारत-पाक युद्ध 1971 में देश को मिली विजय के मौके में विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के साथ अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करें और देश के वीर जवान शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी पढ़ें - पूर्व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा पहुंचे सरवाड़, 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान का लिया जायजा


इसके साथ ही कार्यक्रम में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों और सैनिकों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में सैनिक कल्याण अधिकारी मुकेश शर्मा ने भारत-पाक युद्ध 1971 की विजयगाथा और शहीद महावीर चक्र से सम्मानित सुगन सिंह की वीरता की गाथा सुनाई. शर्मा ने बताया कि सन् 1971 का भारत-पाक युद्ध भारतीय सेना की सबसे बड़ी जीत थी इस युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए भारत के वीर जांबाज सैनिकों ने मजबूर कर दिया था.


यह भी पढ़ें - Nagaur: भागूराम आंवला को मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया


वहीं शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान के दौरान शहीदों की याद में आंखों से आंसू निकलते रहे थे. इस दौरान नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने वीरांगनाओं का ढांढस बंधाते हुए वीर शहीदों के परिजनों की जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया. कार्यक्रम के दौरान नागौर एडीएम मोहन लाल, एसडीएम सुनील पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, डिप्टी विनोद कुमार छीपा, सीओ हीरालाल, नगरपरिषद आयुक्त श्रवण कुमार चौधरी, खेल अधिकारी भंवरलाल सियाग सहित शहीदों के परिजन, एनसीसी कैडेट्स, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.