Bhilwara: बढ़ते संक्रमण को देख अब 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. शनिवार से बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है. बच्चों का भी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सा विभाग की ओर से इस पहले चरण में जिले के 2 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी यानी कल सोमवार को की जाएगी. सबसे पहले सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. 


सीएम एच ओ डॉ मुश्ताक खान ने बताया कि जिले में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. शनिवार से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. अब कल सोमवार को इसे सरकारी स्कूल से शुरू किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि इसके लिए वर्ष 2007 तक जन्मे बच्चों को शामिल किया गया है. 


यह भी पढ़ेंः Bhilwara में रविवार को आए 6 कोरोना पॉजिटिव केस


पहले चरण में कल लगभग 43 हजार बच्चों को कोवेक्सिन लगाई जाएगी, जिले में कुल 2 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. बच्चों को वैक्सीन लगाने को लेकर जिला कलक्टर ने आईसीडीएस, शिक्षा विभाग और अन्य सामाजिक संस्थाओं को आवश्यक निर्देश भी दिए है. 


बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलना शुरू हो चुका है. गत माह जिले में 40 कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें स्कूल के बच्चें भी शामिल है. 2 स्कूली बच्चों में ऑमिक्रॉन के भी लक्षण पाए गए है, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. बच्चों को वैक्सीन लगाने की इस कवायद से जिले में फैल रहे संक्रमण से बच्चों को बचाया जा सकेगा. 


Reporter- Dilshad Khan