Tonk News: Corona से जुड़ी हर तरह की मिलेगी मदद और जानकारी, यहां पढ़ें इमरजेंसी नंबर
अगर आप टोंक (Tonk) जिले में रहते हैं और आपके घर में कोई कोविड संक्रमित रोगी है तो घबराए नहीं. जागरूक बनें.
Tonk: देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच खड़ी हुई ऑक्सीजन क्राइसिस (Oxygen crisis) ने हर किसी के मन में डर और खौफ पैदा कर दिया है लेकिन अगर आप टोंक (Tonk) जिले में रहते हैं और आपके घर में कोई कोविड संक्रमित रोगी है तो घबराए नहीं. जागरूक बनें क्योंकि आज ज़ी राजस्थान आपके लिए आपके काम की जानकारियां लेकर आया है.
यह भी पढ़ें- Tonk में कोरोना विस्फोट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित Todaraisingh का Kalyanpura गांव
इन दिनों कोरोना (Corona) का डर हर किसी के मन में ऐसा पैदा हो रहा कि जैसे ही चिकित्सा विभाग सैम्पल लेकर जाता है तो रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति दहशत से डिप्रेशन में चला जाता है लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- Tonk की सड़कों पर Weekend Lockdown का असर, सब तरफ छाया सन्नाटा
टोंक जिले के लिए कोविड 19 के मरीजों के लिए बेहद जरूरी कॉन्टैक्ट नंबर
1: किस नंबर पर एक कोरोना रोगी के लिए एम्बुलेंस कॉल कर सकते हैं?
जवाब: 24 घंटे 108, 104 आपातकालीन नम्बर कर तुरंत कॉल करते ही मदद मिलेगी.
2: आरटीपीसीआर परीक्षण के लिए वे घर पर एकत्र किए गए नमूने को किस नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं?
जवाब: इसमें नमूने लेते समय मोबाइल नंबर देना जरूरी है, उसी मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए उसे जानकारी मिल जाती है.
3: सलाह के लिए फोन पर उपलब्ध डॉक्टर के नंबर
डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा, 8114410546 (8:00 am to 2:00 pm)
डॉ. संजय कुमार, 9413804632 (2:00 pm to 8:00 pm)
4: कोई भी ऐसे नंबर जो उन्हें ऑक्सीजन की उपलब्धता का संभावित स्थान बता सकता है?
जवाब: कोविड जिला कंट्रोल रूप 01432-245266,
चिकित्सा विभाग द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 01432- 244099
5: कोई भी नंबर जो कोरोना रोगी के लिए किसी भी अस्पताल में बिस्तर की उपलब्धता के बारे में बताता है?
जवाब: राजस्थान कोविड 19 ऑनलाइन पॉर्टल (Rajasthan Covid 19 Online Portal) पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है. सीएमएचओ दफ्तर में स्थापित कंट्रोल रूम पर 01432- 244099 नम्बर से जानकारी मिल सकती. सआदत अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है.
इन डॉक्टरों से भी 24 घंटे ले सकते सलाह और उपचार
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएल मीना-9414405509
संदीप राजोटिया-कोविड के नोडल अधिकारी-9680603311
ज़ी राजस्थान का प्रयास इतना सा है कि आप तक सही और सटीक सूचनाएं पहुंचें लेकिन ऐसा नहीं हो कि आप इन नम्बरों पर फेक कॉल कर कोरोना वॉरियर्स की समस्या बढ़ाएं. आपसे अपील है कि अति आवश्यक होने पर ही इन नम्बरों पर कॉल करें क्योंकि आप की लापरवाही और मजाक किसी के भी जीवन को संकट में डाल सकती है.
Reporter- Purushottam Joshi