नाबालिग बेटी की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा मजबूर पिता, बोला- साहब, मेरी लाडली को ढूंढो
नाबालिग बेटी को तलाश कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहा है लेकिन ना तो थानाधिकारी कोई सुध ले रहे है.
Tonk: राजस्थान के टोंक जिले (Tonk News) में नगरफोर्ट थान क्षेत्र में एक परिवार अपहरण हुई अपनी नाबालिग बेटी को बरामद करने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों पर चक्कर काट दर-दर भटक रहे है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ेंः 15 दिन में नौकरानी ने घर के ऐसे चमकाएं बरतन, घरवालों के उड़ाएं होश
दरअसल टोंक जिले में नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा निवासी एक परिवार पिछले 15 दिनों से पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. साथ हीं, अपनी अपहरण हुई नाबालिग बेटी को तलाश कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहा है लेकिन ना तो थानाधिकारी कोई सुध ले रहे है. वहीं, अब परेशान होकर पीड़ित परिवार ने उनियारा एसडीएम से गुहार लगाई है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि 28 अगस्त को रात्रि के 10 बजे करीब उनकी पुत्री शौच करने जा रही थी, उसी समय जीतराम पुत्र रामकुंवार जाति गूर्जर निवासी आगरा एक साथी के साथ मोटर साइकिल से आए और रास्ते में जबरदस्ती कर नाबालिग बच्ची को मोटर साइकिल पर पटक कर ले गए. पीड़ित परिवार ने मोटर साइकिल निकाल कर पिछा किया. परन्तु दूर जाने के कारण नजर नहीं आए.
इसकी रिपोर्ट थाना नगर फोर्ट में दर्ज करवाई, जिसकी जानकारी लेने थाने पर गए तो थानाधिकारी ने कहा कि तुम भी अपने स्तर पर मालूम करो, तो हमनें विशेष स्त्रोतों से मालूम किया तो पता चला कि राजेन्द्र बागरिया और सांवरा गुर्जर ने बताया कि बीरबल मीणा पुत्र श्योजी जाति मीणा निवासी भवानीपुरा और जीतराम गूर्जर दोनों लड़की को बेहोश करने की दवाई लेने सांवरा गूर्जर के पास गए.
वहीं, बीरबल मीणा के पास जाकर जानकारी मालूम करने की कोशिश की तो उल्टा बीरबल ने धमकी दी और कहा कि लड़की का अपहरण मैनें ही करवाया है. यदि ज्यादा किया तो पूरे परिवार को एस.टी. एस. सी.के केस में फंसा दूंगा और कहा कि लड़की तो बच्चा पैदा होने के बाद ही आएगी. उक्त बात थानेदार को बताई है कि बीरबल इस घटना में शामिल है तथा उससे पूछताछ करोंगे तो वह बता देगा और मेरी पुत्री का पता चल जाएगा, जिस पर थानाधिकारी ने बीरबल को बुलवा लिया और अलग से बात कर बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया, जबकि आरोपी जीतराम बीरबल के सम्पर्क में है औरअब बीरबल जीतराम को बचाने के लिए मेरे लड़के और मुझे फंसाने और उलझाने की धमकिया दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः Ajmer : तीन बच्चों के बाप ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी
वहीं, उन्होंने कहा कि यह अपराधी किस्म के लोग हैं. जीतराम उसके परिवार और उसकी भाभी पत्नी मीठा लाल से बराबर सम्पर्क में है. इसकी सूचना भी पुलिस को दे दी है. परन्तु फिर भी पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते हुए 15 दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए हैं. साथ हीं, नाबालिग बच्ची की भी बरामदगी नहीं हो पाई है, जिससे परिजन दर-दर भटकने को मजबूर बने हुए हैं. परिजनों ने मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) और जिला उच्चाधिकारियों से अपरहण नाबालिग को बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
Reporter- Purushottam Joshi