घरवालों ने गायत्री से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घर में चोरी करना कबूल कर लिया.
Trending Photos
Bhilwara: अजमेर के भीलवाड़ा (Bhilwara News) शहर के आरसी व्यासनगर में घरेलू नौकरानी द्वारा चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, नौकरानी ने केवल पन्द्रह दिन की नौकरी में ही 25 हजार की नकदी और 26 तेाला सोने के जेवरात चोरी कर लिए.
घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपित घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, आरसी व्यासनगर में स्थित व्यवसायी लतीश बदलानी के घर में घर का काम करने के लिए घरवालों ने आरसी व्यास नगर स्थित कच्ची बस्ती निवासी गायत्री सेन को रखा था.
यह भी पढ़ेंः Tonk : जबरदस्त खूनी संघर्ष में 2 युवकों की मौत 3 की हालत गंभीर, पुलिस बल तैनात
वहीं, गायत्री सेन ने पन्द्रह दिन के अंदर ही मौका देखकर 25 हजार की नकदी और 26 तोला सोने के जेवर चोरी कर लिए. साथ हीं, घर से नकदी और जेवर गायब होने केबाद परिजनों को गायत्री पर शक हुआ. इस पर घरवालों ने गायत्री से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घर में चोरी करना कबूल कर लिया.
इधर, घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बीमार होने और उसके इलाज के दौरान परिजनों के चिकित्सालय में रहने से नौकरानी घर में अकेली ही रहती थी. घरवालों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गायत्री को गिरफ्तार कर लिया.