Kishangarh: गेगल थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रेलर से ट्रक जा टकराया. हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंचे टोल कर्मचारियों ने बमुश्किल दोनों को बाहर निकला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया. ट्रक चालक और खलासी दोनों शराब के नशे में बताए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Ajmer: कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का किशनगढ़ में विरोध


जानकारी के अनुसार राजसमंद से ट्रक में पत्थर की क्रेजी लेकर किशनगढ़ आ रहे ट्रक चालक शंकर और खलासी कालू दोनों शराब के नशे में धुत थे. टोल प्लाजा से निकलते ही आगे खड़े ट्रेलर से ट्रक टकराया. जिससे चालक और खलासी दोनों ट्रक के केबिन में फंस गए. मौके पर पहुंचे टोल कर्मचारियों ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी को बमुश्किल बाहर निकाला. इसके बाद उनको उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. गेगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.