Baby Nursery Accident: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मदर एंड चाइल्ड विंग की शिशु नर्सरी में हुए एक हादसे में दो मासूमों को जान चली गयी. दरअसल  शिशु नर्सरी में वार्मर की हीट बढ़ने के चलते दोनों मासूमों की मौत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मय जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे. फिलहाल हादसे का कारण तकनीकी फाल्ट बताया जा रहा हैं.


बताया जा रहा है कि शिशु नर्सरी के एक वार्मर में सोमवार को अचानक हीट बढ़ गई. जिसके कारण वार्मर पर भर्ती दो नवजात शिशुओं की हालत बिगड़ गई. मौके पर तैनात स्टाफ को भनक लगते ही तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी. जिसके बाद पीएमओ डॉ एसएस चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पीएम बोहरा, डॉ एमएस चांदावत, डॉ अशोक जांगिड़ आदि मौके पर पहुंचे.


शिशु रोग विशेषज्ञों ने दोनों बच्चों की जांच कर उन्हे उपचार देने का प्रयास किया. लेकिन दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका. मामले में चिकित्सकों ने तुरंत एहतियात बरतते हुए शिशु नर्सरी में भर्ती अन्य शिशुओं की भी जांच की. जहां सभी का स्वास्थ्य सामान्य मिला. वहीं एहतियात बरतते हुए एमसीएच विंग में सर्किल का पुलिस जाब्ता लगा दिया गया. फिलहाल दोनों मासूमों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.


जानकारी के मुताबिक बाडिया सुरडिया निवासी पूजा पत्नी ओमप्रकाश ने 7 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था. तभी से वो नर्सरी में भर्ती थी.  वही रामपुरा खरवा निवासी माया पत्नी सुरेन्द्र सिंह ने 14 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था. उसकी ये पहली डिलीवरी थी. दोनों बच्चे एक ही वार्मर पर भर्ती थे. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों को कुछ वक्त पहले ही मां दूध पिलाकर गई थी. हादसे की जानकारी मिलते ही सभी परिजन अपने बच्चों की खैर खबर लेने नर्सरी के बाहर जमा हो गये थे. वही पुलिस प्रशासन ने एहतियात दिखाते हुए अस्पताल परिसर में जाब्ते की तैनाती करी दी. 


ये भी पढ़ें: कल आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीध में 4 ग्रह करेंगे परेड, आप भी देख पाएंगे ये खगोलीय घटना


रिपोर्टर- दिलीप चौहान