कल आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीध में 4 ग्रह करेंगे परेड, आप भी देख पाएंगे ये खगोलीय घटना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1157256

कल आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीध में 4 ग्रह करेंगे परेड, आप भी देख पाएंगे ये खगोलीय घटना

भारत में उन इलाकों में आप इस घटना के साक्षी बन पाएंगे जहां प्रदूषण कम होगा. 4 ग्रहों का इस तरह सीधी रेखा में आना आसमान में दिखने वाला एक शानदार पल होगा. 

कल आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीध में 4 ग्रह करेंगे परेड, आप भी देख पाएंगे ये खगोलीय घटना

Parade Of Planets: कल यानि 20 अप्रैल को सौरमडंल में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. दरअसल ये खगोलीय घटना 17 अप्रैल से भी शुरू होने लगी थी. 17 अप्रैल की सूर्योदय से पहले ही ये ग्रह इस परेड के लिए तैयार होने लगे थे और अब 20 अप्रैल को ये चार ग्रह एक ही लाइन में आने वाले हैं. अच्छी बात ये है कि आप भी इस खूबसूरत नजारे को दिख सकेंगे.

20 अप्रैल को ग्रहों के परेड
20 अप्रैल को सूर्योदय से पहले एक साथ चार ग्रह एक लाइन में दिखाई देंगे. भारत में उन इलाकों में आप इस घटना के साक्षी बन पाएंगे जहां प्रदूषण कम होगा. 4 ग्रहों का इस तरह सीधी रेखा में आना आसमान में दिखने वाला एक शानदार पल होगा. 

ये भी पढ़ें: Shani Gochar: शनि बदलने वाले हैं अपनी राशि, इस दिन से तीन राशियों की बदलने वाली है किस्मत

ये ग्रह दिखेंगे सीधी रेखा में
शनि, मगंल, शुक्र और बृहस्पति सीधी रेखा में दिखाई देने वाले हैं. खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्रहों के क्रम में आने के बाद तो सबसे पहले नीचे वृहस्पति ग्रह होगा. इसके बाद शुक्र ग्रह फिर मगंल और फिर शनि सीधी रेखा में दिखाई देंगे. हालांकि बृहस्पति ग्रह को देखना मुश्किल हो सकता है क्योंकि ये होराइजन के ऊपर होगा और वहा गृहों की रोशनी कम हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

 

Trending news