Upen Yadav : बेरोजगार एकीकृत महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव आज एक बार आरपीएससी अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे साथ ही विगत दिनों हुई आरपीएससी पर लाठीचार्ज को लेकर अजमेर रेंज आईजी के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमें थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग रखी गई है इस मौके पर दो थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे मीडिया से बातचीत करते हुए उपेन यादव ने कहा कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम अब तक लंबित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही वरिष्ठ अनुदेशक भर्ती में भी कई विसंगतियां है इसे दूर करने की मांग की गई है. साथ ही पेपर लीक मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और ऐसे में इसमें उचित जांच कर गैंग के बड़े सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है इसे लेकर उपसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिन्होंने आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों में जल्द कार्रवाई करते हुए परिणाम जारी किया जाएगा साथ ही पेपर लीक मामले में राज्य सरकार कार्रवाई करेगी.


 



वहीं उन्होंने कहा कि पिछली बार 7 फरवरी को अजमेर ज्ञापन देने आए थे तो उन पर अनुचित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा लाठीचार्ज किया गया था ऐसे में इस संबंध में अजमेर रेंज आईजी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग भी रखी गई है इस मांग को लेकर वह अन्य का त्याग कर रहे हैं और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी अन्य त्याग जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें..


CM के दांव पर PM मोदी ने फेंका दहला, 13 जिलों का मुद्दा गहलोत के पाले में डाला


अशोक गहलोत और सचिन पायलट बनेंगे एक दूसरे के 'हम'राही, बदले हालात में दिए ये बड़े संकेत