Kishangarh में ढोल नगाड़े बजाकर किया जा रहा वैक्सीनेशन
पार्षद किशन गुर्जर अपने वार्ड को कोरोना मुक्त बनाने की ठान चुके हैं. वार्ड में कोई व्यक्ति भी वैक्सीन से वंचित ना रहे इसलिए ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर पर पहुंच रहे हैं. पार्षद ढोल धमाकों के साथ वार्ड वासियों के घर पर पहुंचकर मौके पर ही टीकाकरण टीम से वंचित लोगों के वैक्सीन लगवा कर वैक्सीनेट कर रहे हैं.
Kishangarh: कोरोना की जंग में वैक्सीनेशन को प्रमुख हथियार बता चुकी सरकार और प्रशासन लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण पर जोर दे रही है. वहीं, आमजन को जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए कार्यक्रम कर प्रेरित किया जा रहा है लेकिन फिर भी लोगों में इसको लेकर जागरूकता नहीं है. इसी बात से आहत किशनगढ़ के वार्ड नंबर 57 के पार्षद किशन गुर्जर ने एक अनोखी पहल की है.
पार्षद किशन गुर्जर अपने वार्ड को कोरोना मुक्त बनाने की ठान चुके हैं. वार्ड में कोई व्यक्ति भी वैक्सीन से वंचित ना रहे इसलिए ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर पर पहुंच रहे हैं. पार्षद ढोल धमाकों के साथ वार्ड वासियों के घर पर पहुंचकर मौके पर ही टीकाकरण टीम से वंचित लोगों के वैक्सीन लगवा कर वैक्सीनेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Nagaur: मकराना में शहरी आजीविका केंद्र के कार्यालय का किया गया लोकार्पण, जाने क्या रहा खास ?
वोट के लिए पार्षद को वार्ड में ढोल नगाड़ों के साथ घूमते देखा गया है लेकिन यह पहला मौका है, जब कोई पार्षद वार्डवासियों के घरों में जाकर टीका लगवाने की मुहिम चला रहे हैं. पार्षद किशन गुर्जर की इस पहल को किशनगढ़ शहर में सराहना मिल रही है. वहीं, लोग किशन गुर्जर की भूमिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसी के चलते पार्षद किशन गुर्जर ने बताया कि कोरोना मुक्त वार्ड उनकी मुहिम है. टीकाकरण को लेकर लोगो में कई तरह की धारणा है लेकिन मुझे अपने वार्ड को कोरोना मुक्त बनाना है इसलिए घर जाकर टीकाकरण करवा रहा हूं. बरहाल पार्षद किशन गुर्जर के इस अनोखे कदम किशनगढ़ में कोरोना टीकाकरण में वंचित लोग अब वैक्सीनेट हो रहे हैं. साथ हीं, पार्षद के तौर पर अपनी नई भूमिका भी लोगों के सामने पेश की है.
Reporter- Manveer