Kishangarh: राजस्थान के किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पेट्रोल छिड़क कर वाहन में आग लगाने की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं.  बीती रात को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी भाजपा नेता की कार पर पेट्रोल छिड़क कर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गनीमत रही आग की लपटें देख लोग घरों से बाहर निकल कर पहुंचे और कार में लगी आग बुझा दी. पीड़ित हरचंद छनग की सूचना पर मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. गौरतलब है कि पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगातार तीसरी वारदात है. नगर परिषद के पूर्व उपसभापति राजू बाहेती के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाकर इस सिलसिले की शुरुआत हुई, उसके बाद दूसरी घटना महेंद्र अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी तीन बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया हालांकि घटना के CCTV फुटेज होने के बावजूद पुलिस आरोपी तक नही पहुंच पाई .


यह भी पढ़ें : अजमेर के किशनगढ़ में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल


अलबत्ता आरोपी लगातार वारदात कर पुलिस को अब खुला चैलेंज देते नजर आ रहा हैं. लगातार हो रही घटनाओं से हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में दहशत का माहौल है विधायक सुरेश टाक का आवास हाउसिंग बोर्ड में होने के बावजूद दहशत में है. अब रात को लोगों को घर के अंदर और बाहर खड़े वाहनों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. बरहाल मदनगंज थाना पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.


Reporter: Manveer Singh