ग्रामीणों ने टैंट-तबूं लगाकर किया धरना प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला
देराठूं क्षेत्रवासियों ने अपनी मांग को लेकर आईआरबी कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर राजपाल सिंह को मांग पत्र सौंपा.
Nasirabad: राष्ट्रीय राजमार्ग 79 स्थित नसीराबाद के निकट देराठूं चौराहे के पास ग्रामीणों द्वारा टेंट तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन करते हुए आवश्यकता के मध्यनजर अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है. नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 स्थित देराठूं चौराहे पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर देराठूं, महावीर कॉलोनी सहित निकटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने चौराहे के निकट टेंट तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और आईआरबी कंपनी के अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि देराठूं, महावीर कॉलोनी एवं निकटवर्ती क्षेत्र से प्रतिदिन ग्रामीणों का इस चौराहे से आवागमन लगा रहता है. क्षेत्रवासियों को सरकारी कार्यालयों सहित चिकित्सालय और उच्च अध्ययन के लिए महाविद्यालय में आवागमन करना पड़ता है. कई क्षेत्रवासी नसीराबाद में सेवारत हैं.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशी वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल
जिसके चलते उन्हें भी प्रतिदिन आवागमन करना पड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित इस देराठूं चौराहे पर अब आवागमन बंद करके दूर करने पर क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी. इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण राहगीरों द्वारा नियम व कानून की अवहेलना करते हुए रॉन्ग साइड से आवागमन करने अथवा डिवाइडर को पार करने से दुर्घटनाओं के ग्राफ बढ़ोतरी को नकारा नहीं जा सकता है.
देराठूं क्षेत्रवासियों ने अपनी मांग को लेकर आईआरबी कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर राजपाल सिंह को मांग पत्र सौंपा. जिसके चलते लाइजनिंग ऑफिसर राजपाल सिंह और देराठूं सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ ने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को प्रकरण की विस्तृत जानकारियां दी. एसडीएम गुप्ता ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि वह देराठूं चौराहे का अवलोकन करके प्रोजेक्ट डायरेक्टर से इस संदर्भ में चर्चा करेंगे लेकिन कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखी जाए. ग्रामीणों की मांग और उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर फिलहाल आईआरबी कंपनी द्वारा देराठूं चौराहे पर डिवाइडर बनाने के कार्य को स्थगित कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि नसीराबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लाइन से 6 लाइन में तब्दील करने का कार्य चल रहा है. देराठूं क्षेत्र के लोगों ने कार्य आरंभ होने से पूर्व 2018 से इस चौराहे पर अंडरपास बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन परिणाम शून्य रहने पर आक्रोश की चिंगारी लपटों में तब्दील होने लगी है.
इस मौके पर ग्राम पंचायत देराठूं के सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच शैतान माली सहित भीम सेना शहर अध्यक्ष गगनदीप, महावीर, विमला वैष्णव, दीपक चौहान, मुकेश, महेश, संजय, अजय परिहार, कैलाश, अमन, जगदीश चौधरी, राकेश, रेखा, कृष्णा, इंदिरा, पूजा, प्रहलाद, संगीता, रतन, सुनील, दिनेश मौजूद रहे.