Trending Photos
Balotra News: जैसलमेर ट्यूबवेल खुदाई जोधपुर में ट्यूबवेल से उगलती आग के बाद अब बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र के मंजल गांव में नीम के पेड़ से निकलने वाले झाग ने सबको हैरान कर दिया. स्थानीय लोगों ने चमत्कार मानकर निंबेश्वर महादेव की स्थापना कर दी.
जैसलमेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के समदड़ी में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां के मंजल गांव में एक नीम के पेड़ से झाग निकलने लगा, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह घटना जोधपुर में ट्यूबवेल से उगलती आग के बाद सामने आई है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. घटना के बाद से लोगों में चर्चा है कि आखिर यह झाग क्यों निकल रहा है और इसके पीछे क्या कारण है.
बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र के मंजल गांव में एक अजीब घटना सामने आई है. ज्वार बा की ढाणी के पास एक नीम के पेड़ से पिछले कई दिनों से झाग निकल रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यह घटना जैसलमेर में बोरवेल खुदाई के दौरान निकले पानी के सैलाब और जोधपुर में बोरवेल में गैस रिसाव के कारण आग लगने की घटनाओं की तरह है, जिन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया था.
'
इस नीम के पेड़ ने वहां के स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. पेड़ से निकलने वाला झाग और पानी की मात्रा इतनी तेज है कि पेड़ के नीचे गड्ढे के अंदर भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो रहा है. स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर वहां पहुंच रहे हैं और धूप, अगरबत्ती और नारियल के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अब वहां महादेव जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया है और इसे निंबेश्वर महादेव नाम दे दिया है.
ये भी पढ़ें- Sikar Weather: हाड़ कंपाने वाली शीतलहर से ठिठुर रहा सीकर, कोहरे और धुंध ने रोकी कारोबार की रफ्तार....