Deoli Uniara: टोंक जिले के चारनेट सरपंच  के खिलाफ वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है. वार्ड पंचों ने सरपंच राजेश जाट पर जालसाजी समेत कई तरह की अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है. ग्राम पंचायत के 9 वार्ड पंचों में से 7 वार्ड पंचों ने सरपंच के खिलाफ जिला परिषद के सीईओ को शिकायत दी है. वार्ड पंचों ने सरपंच पर बैठक में न बुलाए जाने सहित विकास कार्यों की जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोंक जिले में दूनी तहसील क्षेत्र की चारनेट पंचायत के सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ पंचायत के उप सरपंच सहित सात वार्ड पंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी टोंक और जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. चारनेट पंचायत की उप सरपंच शीला मीणा समेत वार्ड पंच हरिराम मीणा, जितेंद्र मीणा, कैलास कुम्हार, रामप्यारी बैरवा, सुमन बैरवा, मुकेश गूजर ने सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वार्ड पंचो ने लिखा कि बैठक सरपंच द्वारा नहीं बुलाई जाती है.


यह भी पढ़ें- Asind: राजस्थान पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष बीरमदेव के नेतृत्व में पटवारियों ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया


अनियमितताएं, धोखाधड़ी की गई, वार्ड पंचों को किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की जानकारी नहीं दी जाती है, गलत करने के साथ-साथ मनमानी और हमारे अधिकारों का भी हनन हुआ है. इसलिए हम वार्ड पंच सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को मजबूर हैं. अविश्वास के इस पहले मामले से सियासी अखाड़े में खलबली मच गई है. वही सरपंच राजेश चौधरी ने बताया कि यह सब राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया है. सभी वार्ड पंच ग्राम पंचायत के विकास के साथ हैं.


Reporter- Purshottam Joshi