Ajmer: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अजमेर पहुंचेगी. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस अधिकारी आज अजमेर पहुंचे और मुख्यमंत्री के रूप की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत भी की गई. इस मौके पर अजमेर एडीएम सिटी भावना गर्ग और पुलिस उपाधीक्षक गौरीशंकर के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 दिसंबर को हवाई जहाज के माध्यम से किशनगढ़ एयरपोर्ट उतरेंगी. जहां से वह सड़क माध्यम से होते हुए अजमेर दरगाह के लिए आएगी. जहां वह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देते हुए अमन चैन की दुआएं भी मांगेगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी का पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर दर्शन व पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.


इस पूरे प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अजमेर पुलिस प्रशासन के साथ ही पश्चिम बंगाल प्रशासन ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी तालमेल से काम में जुटे हैं जैसे कि पूरे रूट पर सुरक्षा के साथ ही तमाम व्यवस्थाएं पूर्ण की जा सके. वही जिला कलेक्टर ने भी इस यात्रा को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है जो पल-पल की मॉनिटरिंग करते हुए इसकी व्यवस्था करेंगे.


Reporter- Ashok Singh Bhati


 


ये भी पढ़ें- Big accident in Bansur: बानसूर सड़क हादसे में चाचा, ताऊ समेत दो सगे भाइयों की मौत! शादी के लिए कपड़े खरीदकर आ रहा था परिवार