जब गूंजा बिगड़ी मेरी बना दे सरवाड़ वाले ख्वाजा...तो देर रात झूम उठे ये सब
सैकडों नौजवान कव्वाली में इतने मशगूल हो गए कि कव्वाली कार्यक्रम में ही नाचने लगे और मशहूर कव्वाल इदरीश कुतबी भी ने राष्ट्रीय एकता पर कव्वाली पेश कर लोगों की खूब तालियां बटोरी.
Kekri: हजरत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की मजार पर आयोजित उर्स मे कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें कव्वाल दिलशाद साबरी ने अली का नारा लगाओ और हक मुही कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद साबरी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली और शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें- जलदाय विभाग का 48 घंटे का शटडाउन, मुख्य पाइपलाइन और पंपिंग स्टेशन का होगा काम
साबरी ने वेशी हु इंसान बना दे अल्लाह हिंदू मुस्लिम खाएं एक थाली ऐसा हिन्दुस्तान बना दे अल्लाह... सुनाया तो, पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उसके बाद साबरी ने टिकट विकट की नहीं है. टेंशन कव्वाली पेश कर लोगों को भावविभोर कर दिया.
सैकडों नौजवान कव्वाली में इतने मशगूल हो गए कि कव्वाली कार्यक्रम में ही नाचने लगे. मशहूर कव्वाल इदरीश कुतबी भी ने राष्ट्रीय एकता पर कव्वाली पेश कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. कुतबी ने तेरे टुकड़ों पर या गरीब नवाज मेरा खानदान पलता है, कव्वाली पेश की तो हजारों लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. मैं तो छम-छम नाचूं ख्वाजा तेरे दरबार में कव्वाली सुनाई तो पूरा पांडाल झूम उठा.
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
कव्वाली कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंतरराष्ट्रीय स्तर के कव्वालो को सुनने के लिए हजारों की संख्या लोग एकत्रित हो गए जिसके चलते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को रात भर मशक्कत करनी पड़ी. टोल नाके से दरगाह जाने वाले मार्ग पर कव्वाली कार्यक्रम होने के चलते लोगों का आना-जाना भी वहीं से था जिसके चलते काफी असुविधा हुई उसके बाद प्रशासन ने कुछ समय के लिए उस मार्ग को बंद कर दिया.
कव्वालों का हुआ स्वागत
सरवाड़ दरगाह में आए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कव्वाल इदरीश कुतबी एव दिलशाद शाबरी और उनकी टीम का नगरपालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब पार्षद शाहिद कुरेशी शमसुद्दीन कुरेशी ने माल्यार्पण कर राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बंधवा कर स्वागत किया. इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, पार्षद शाहिद कुरेशी शमसुद्दीन कुरेशी, पार्षद प्रतिनिधि शाहिद खान कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पार्षद जावेद सिलावट, पार्षद प्रतिनिधि संजय साहु एडवोकेट फिरोज हरसोरी, कांग्रेस नेता राधेश्याम रेगर, पार्षद ओमा मालाकार, पार्षद राजेंद्र गहलोत, भाजपा नेता छोटु भाटी, कांग्रेस नेता मजीद कुरेशी, रिजवान मसुरी, बाबू अंसारी, तूफान, नगरपालिका इओ रवि खन्ना, नगर पालिका कर्मचारी रहीस खान गोरी आदि उपस्थित थे.
Reporter: Manveer Singh