Ajmer News: राजस्थान कांग्रेस कमेटी और सेवादल ने पूर्व पीएम पं. जवाहरलाल नेहरू की मनाई 132वीं जयंती, किया नमन
Beawar, Ajmer News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी चाचा नेहरू की और से देश को दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया.इस दौरान उपस्थित सभी ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
Beawar, Ajmer News: अजमेर के ब्यावर में इस मौके पर नगर परिषद के नेहरू उद्यान में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नगर परिषद सभापति गोविन्द पंडित, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाडा के सानिध्य में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शिरकत की. इस दौरान उपस्थित सभी ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
साथ ही सभी ने चाचा नेहरू अमर रहे.. भारत माता की जय हो.... के नारे लगाए. इसके पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा ने अफने संबोधन में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन-चरित्र तथा त्याग पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने नेहरूजी के ब्यावर आगमन की यादों को भी ताजा किया. शर्मा ने उपस्थित सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन को सार्थक बनाने का आव्हान किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी चाचा नेहरू की और से देश को दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता दिवगंत हजरत अली और लेखराज तुनगरिया के लिए भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक माणक डाणी, श्यामसुंदर शर्मा, पुष्पाजंलि पारीक, विक्रम सोनी, बाबूलाल पंवार, संपति बोहरा, नाथूलाल छत्रावत, रामनिवास सेन, बीआर सेन, रामलाल लखन, विकास दगदी, राकेश साहू, घनश्याम फुलवारी, राजेश शर्मा, शैलेष शर्मा, अजय स्वामी, गिरधारी पोपावत, भरत बाघमार, मगन कुमार सौलंकी, रजनी पंवार, जानवी भारमार, सुषमा जैमन तथा सोनिया जैमन सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में वन्य जीव प्रेमियों ने घायल गिद्ध को सोनार दुर्ग से किया रेस्क्यू, वन विभाग को सौंपा