यज्ञेश शर्मा का निशानाः राजस्थान में 4 साल में 9 बार बिजली के दाम बढ़े, गहलोत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के सिवाय कुछ नहीं किया
Ajmer, Beawar: राजस्थान के अजमेर शहर के ब्यावर में भाजपा की विधि प्रकोष्ट की बैठक आयोजित हुई, इस बैठक के माध्यम से विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने के सिवाय कुछ काम नहीं किया है. राजस्थान की जनता परेशान है.
Ajmer, Beawar: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ अजमेर देहात की बैठक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसे संबोधित करते हुए विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में राज्य की जनता कष्ट झेल रही है. राजस्थान अपराध के मामले में भारत में सबसे ऊपर है. राजस्थान में कांग्रेस ने इन 4 वर्षों में अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के सिवाय आमजन के हितार्थ कोई भी कार्य नहीं किया है. विधानसभा चुनाव के समय किसानों के कर्ज माफ करने और अधिवक्ताओं के हित के वादे, बिजली की दर नहीं बढ़ाने के वादे पर कांग्रेस अडिग नहीं रही.
राजस्थान में इन 4 सालों में 9 बार बिजली के दाम बढ़ चुके हैं, कर्ज माफी के इंतजार में किसानों की आंखें पथरा गई हैं, हत्याओं और दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान भारत का सिरमौर बन चुका है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. गहलोत और पायलट की लड़ाई में प्रदेश की जनता पिस रही है. केंद्र की सरकार ने देश के समस्त वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं तैयार की है. जिससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है. मोदी जी की नीतियों से देश का प्रत्येक वर्ग खुश है. वंचित किसान दलित वर्ग के उत्थान के लिए मोदी जी सदैव प्रयासरत है.
इस दौरान बैठक में अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्रसिंह रावत, मुकेश जटिया, रवि, पूरणसिंह चौहान, सुरेन्द्र चणीया, विक्रमसिंह रावत, जयसिंह सुहावा, जितेन्द्र ठठेरा, मुकेश शर्मा, गोकुल गौड़, पुष्पा राठौड़, भूपेंद्रसिंह तोमर, अशोक अजमेरा सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे.
Reporter- Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- Big News On Rajasthan Politics :अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मिलाए हाथ, क्या दिल भी मिले समझे सियासी गणित