Beawar: शहर के सेंदड़ा रोड स्थित अशोक पैलेस में ब्यावर विधानसभा युवा कांग्रेस का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी बहन तनु यादव थी. अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी माहीन खान मेकश ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्यावर विधानसभा के कांग्रेस नेता मनोज चौहान व अजमेर देहात जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश सचिव नरेन्द्र प्रताप गुर्जर ने शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्यावर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद भूपेन्द्रपाल पंवार की ओर से आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा संगठन के आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी. संवाद में पुन: सरकार की वापसी पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा की गयी. राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा ब्यावर विधानसभा युवा कांग्रेस की हर कार्यक्रमों में सक्रियता रहती है उसकी सराहना भी की.


ये भी पढ़ें: कांकरोली स्थित बागोरा भवन में हुई बाबा रामदेवजी पूजा अर्चना, लगभग 100 साल से चली आ रही परंपरा


युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने नेशनल लेवल के अभियान यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो पर विस्तृत चर्चा कर आगामी दिनों में विधानसभा के हर बूथ पर यह कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान बनाया. राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रभारियों का प्रथम बार ब्यावर आगमन पर ब्यावर विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा जोर-शोर, ढोल नगाड़ों व नारों से स्वागत किया गया. सभी अतिथियों का राजस्थानी परमपरा के अनुरूप माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में ब्यावर की वर्धमान कन्या महाविद्यालय की नवनिर्वाचित अध्यक्षा आस्था सांखला का भी स्वागत किया गया. युवा संवाद में मसूदा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेर खान व किशनगढ़ विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़ ने भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं उनसे संवाद किया.


अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


कार्यक्रम में पार्षद अब्दुल मजीद कुरैशी, राजेन्द्र तुनगरिया, भुवनेश शर्मा, अमित प्रजापत, कांग्रेस नेता शैलेश शर्मा, नरेन्द्र जेसवानी, जितेंद्र शर्मा, अमीन काठात, अज्जू सेदरिया, अंशुल यादव, लोकेश शर्मा, जयदीपसिंह रावत, कय्यूम खान, टाइगर चौहान, सुदर्शन नाथ, पुष्पेन्द्रपाल पंवार, जयराम दगदी, दीपक सोनावा, नीलेश प्रजापत, रोहित सिंह, मेहरबान काठात, शैतान रतनपुरा तथा ताहिर खान सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम का संचालन पार्षद राजेन्द्र तुनगरिया ने किया.


Reporter- Dilip Chouhan