Rajasthan Crime: खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना अंतर्गत धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इस दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें दो लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घायलों का अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल सुरेंद्र सिंह ने बताया सोमवार करीब 10 बजे की घटना गांव बीबीपुर की है. सोमवार देर रात को वह अपने घर पर आराम कर रहे थे....



....तभी एक अन्य समाज के लोगों द्वारा एक राय होकर परिवार पर हमला कर दिया.



पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने आते ही परिवार पर लाठी डंडे व फरसी से हमला कर दिया. साथ ही कहा कि तुम लोग हमारे समाज में शामिल हो, नहीं तो तुमको हम जिंदा नहीं छोड़ेंगे और नहीं तो यहां से निकल जाओ.



पीड़ित ने बताया कि इसी बात को लेकर पूर्व में 10 दिन पहले भी झगड़ा हो चुका है. पुलिस को भी शिकायत दे दी है, लेकिन टपूकड़ा थाना पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं करती है.



घायल महिला परमजीत ने बताया व लोग कहते हैं कि तुम लोग हमारे समाज में शामिल हो जाओ और अपना धर्म परिवर्तन करो. महिला का कहना है कि वे लोग हमारे घर के सामने ही गाय को काटने का भी काम भी करते हैं.



फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. टप्पूकड़ा की घटना के बाद अलवर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.



उन्होंने कहा जिस तरह उनके साथ मारपीट की गई है. वह उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. पति पत्नी बुरी तरह चोटिल हुए हैं. इस पर उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा अगर प्रशासन ने इसमें कोई भी ढिलाई बरतने की काम किया या कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करेंगे.