प्रशासन गांव के संग अभियान में बताई समस्या, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने किया निरीक्षण
प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्रामीणों ने दबंगों ने जमीनों पर कब्जा करने की समस्याएं बताई, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
Bansur: प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्रामीणों ने दबंगों ने जमीनों पर कब्जा करने की समस्याएं बताई, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर रहे, विशिष्ट अतिथि राजस्थान भवन ओर श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक रहे.
इस दौरान जिला प्रमुख ने प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी गई. शिविर में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को बिजली, पानी,खाद सुरक्षा, अतिक्रमण जैसी समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.
वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर तथा एसडीएम को दबंगों द्वारा SC की जमीनों पर कब्जा करने की शिकायत की गई जिस पर जिला प्रमुख ने कहा कि स्थानीय प्रशासन तथा जिला प्रशासन से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा. इस दौरान 6 साल के बच्चे जनक को जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने ट्राई साइकिल तथा प्रमाण पत्र दिया गया.
ट्राईसाईकिल मिलने के पश्चात जनक के परिजनों ने उपखंड अधिकारी राहुल सैनी तथा जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर का आभार जताया. साथ ही कहा कि ट्राईसाईकिल के माध्यम से जनक इधर उधर जा सकता है. इस दौरान क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिविर मे पहुंचकर अधिकारियों को समस्याएं बताई और अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
ये भी पढ़ें- अलवर: विवाहिता ने ससुराल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
समस्याओं को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, कार्यवाहक विकास अधिकारी ओमप्रकाश सैनी, सहायक अभियंता सियाराम गुर्जर, सहायक अभियंता सीएस मीणा, ब्लाक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें