Alwar News: बहरोड़ में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Alwar News: 2 महीने पहले गांव की चौपाल पर उस्मान नाम के युवक की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले में ग्रामीणों व परिजनों ने मंगलवार दोपहर को बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचकर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी विरेंद्र पाल विश्नोई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जल्दी ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Alwar News: बहरोड़ ( Behror ) के नायसराना गांव में 2 महीने पहले गांव की चौपाल पर उस्मान नाम के युवक की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले में ग्रामीणों व परिजनों ने मंगलवार दोपहर को बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचकर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तार नहीं हो पाई है. जिसके चलते आज सैकड़ों ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताने लगे.
थाना प्रभारी विरेंद्र पाल विश्नोई ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जल्दी ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान नाराज ग्रामीण उपखंड अधिकारी बहरोड़ के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ एसडीएम सचिन यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया 5 दिन में बचे हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. जिसके बाद सभी ग्रामीण अपने घरों को चले गए.
उपखंड अधिकारी सचिन यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है उसमें बताया की 2 महीने पहले नायसराना गांव में युवक पर आधा दर्जन लोगों ने रंजिश के चलते हमला कर दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस के द्वारा दो आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए थे बाकी तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने मुझे और भिवाड़ी एसपी के नाम ज्ञापन दिया है । साथ ही 5 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन भी मेरे द्वारा दिया गया है. क्षेत्र बढ़ते अपराध को लेकर जा आम आदमी परेशान है तो वहीं प्रशासन के लिए भी परेशानी खड़ी हो रही है लेकिन बदमाश सरेआम वारदातों को देखकर फरार हो जाते हैं.