Alwar: राजस्थान के अलवर में आज कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने सेवा अपनी सेवा बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान कोविड सहायकों ने कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ के क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा कोविड के कार्य हेतु कोविड स्वास्थ्य सहायक लिए गए, जिनकी योग्यता एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग है. 


सरकार द्वारा जिनकी सेवाएं मार्च 2022 को निरस्त कर दी गई. इस कारण योग्ता के बावजूद भी कोविड सहायकों को बेरोजगार कर दिया गया है. अपनी पुन सेवा बहाली योग्यता अनुसार, मूल स्वर्ग में शामिल करते हुए संविदा केंडर 2022 में शामिल किया जाए. 


साथ हीं, कोविड स्वास्थ्य सहायकों की योग्यता अनुसार सम्मानजनक वेतन दिया जाए. इन सभी मांगों को लेकर आज चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका गया. वह अपनी मांगों को कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया. 


यह भी पढ़ेंः मां ने बेटी का ही रेप करवाकर बना दिया 'बच्चा पैदा करने वाली मशीन', बेचने लगी अंडाणु


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें