Alwar Crime News: अलवर के टपूकड़ा कस्बे में अलवर बाईपास के समीप एक मॉल के पीछे से 3 दिन से लावारिस खड़ी हुई एक संदिग्ध कार को पुलिस ने बरामद किया है. कार में एक फावड़ा और एक गेंती भी मिली है. कार की डिग्गी में खून के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है की कार को किसी वारदात में काम में लेने के बाद यहां पर खड़ा किया गया है.


 कार दिल्ली में किसी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कार को जप्त करने के बाद मालिक की जानकारी जुटाई तो पता चला की कार दिल्ली में किसी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है. लेकिन जब पुलिस ने कार मालिक से बात कर पता लगाया तो पता चला की उसकी कार गत 23 अगस्त को चोरी हो गई थी,कार मालिक ने जिसकी 25 तारीख को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी.


पुलिस इसकी गहनता से जांच में जुट गई है


थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया की गाड़ी से किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद यहां खड़ा किया गया है,इसलिए सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है.गाड़ी के नंबरों की जांच की गई तो पता चला की गाड़ी के आगे व पीछे की नंबर प्लेट भी फर्जी है.


मामला सामने आते ही पुलिस इसकी गहनता से जांच में जुट गई है. मौके पर ही गाड़ी की जांच के लिए अलवर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसने गाड़ी में लगे खून के धब्बों के सैंपल भी लिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें कुछ पता चल पाएगा.


Reporter- Arun Vaishnav


ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- ज्यूडिशियरी दबाव में, संविधान की धज्जियां उड़ रही