Alwar Crime News:कस्बे के अखैगढ़ दरवाजे पर नाले के ऊपर बनाई गई पुलिया तीन दिन के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर जान मान के साथ खिलावाड़ के आरोप लगाते हुए नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही बताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के अखैगढ़ दरवाजे पर नाले के ऊपर नगरपालिका द्वारा सीमेंटेड पुलिया का निर्माण कराया गया था,जो की दस दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गयी थी. नगरपालिका द्वारा एक ठेकेदार को इसका टेंडर देकर पुलिया को ठीक कराने का कार्य शुरू किया गया,जिसके दौरान ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण कर दिया गया. वहीं ठेकेदार द्वारा लोगों की जानमाल की परवाह किये बिना ही कार्य में लिपापोती कर दी गयी. और घटिया सामग्री का उपयोग कर पुलिया का निर्माण करवा दिया गया.


तीन दिन में ही नाले के ऊपर बनी पुलिया पूरी तरह धस कर क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसके कारण काफी वाहन चालकों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं रात्रि के दौरान क्षतिग्रस्त पुलिया दिखाई नहीं देने के कारण लोग चोटिल भी हो गये. 



मामले को लेकर जब नगरपालिका के अधिकारियों को अवगत कराया गया. तो अधिकारियों द्वारा आंखें मूंद ली गयी और बड़े हादसे का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया की व्यवसायिक बाजार होने के कारण काफी साधनों का आना जाना लगा रहता है. वहीं कठूमर, नगर, डीग आदि के लिए भी वाहन चालक यही से गुजरते हैं. 


यहां तक की स्कूली बसें भी यही से बच्चों को लेकर गुजरती है,लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना किसी की जान की परवाह किये बिना घटिया सामग्री का उपयोग कर पुलिया का निर्माण करवा दिया गया. 


लोगों ने यह भी आरोप लगाया की पूर्व में यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिसमें भी ठेकेदार द्वारा बेहतर और अच्छी सामग्री का उपयोग नहीं करके घटिया सामग्री का उपयोग किया गया. भाजपा की सरकार और भाजपा का ही बोर्ड होने के कारण नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा मनमानी कर अपना शासन चलाया जा रहा है .



आंखें मूंद कर इस तरह के कार्य कराये जा रहे.नगरपालिका द्वारा बनाई गयी यह पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी.नगरपालिका प्रशासन द्वारा जिस ठेकेदार या एजेन्सी द्वारा इस पुलिया का निर्माण करावाया गया.क्या उस पर कार्रवाई की जायेगी यह गंभीर विषय है.


यह भी पढ़ें:12 वीं का रिजल्ट हुआ जारी, नतीजों में छात्राओं दिखा दबदबा